Ritesh Pandey and Akshara Singh viral Bhojpuri Song: भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह (Akshara singh) अपनी अदाकारी से लाखों दिलों को धड़काती नजर आती हैं. अक्षरा सिंह की स्माइल पर लाखों नौजवान दिल हारते दिखाई देते हैं. तो वहीं उनकी रोती आंखों को देख फैंस का दिल भी रोने लगता है. अक्षरा सिंह इन दिनों भोजपुरी सिनेमा के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री पर भी अपना डंका बजाती नजर आ रही हैं. बिग बॉस से निकलने के बाद अक्षरा सिंह की पॉपुलैरिटी में दोगुना इजाफा देखने को मिला है. अक्षरा सिंह भोजपुरी जगत का वो नाम हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा को घर-घर पहुंचाया है. अक्षरा सिंह की लाइफ हमेशा से ही खबरों के बाजार में छाई रही है. अक्षरा सिंह की प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ में भी दर्शकों का खूब इंटरेस्ट रहा है. 


अक्षरा सिंह हमेशा अपने धमाकेदार गानों से सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाती दिखी हैं. लेकिन आज हम आपके लिए अक्षरा सिंह का वह गाना लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप यकीनन इमोशनल हो जाएंगे. वायरल हो रहे गाने में अक्षरा सिंह रितेश पांडे के साथ नजर आ रही हैं. रितेश पांडे इस वीडियो में अक्षरा सिंह से बेपनाह मोहब्बत करते दिख रहे हैं. लेकिन उनका प्यार उनसे दूर जा चुका है. जी हां अक्षरा सिंह की यादों को अपने दिल में जिंदा रख रितेश रोते बिलखते नजर आ रहे हैं.



अक्षरा सिंह और रितेश पांडे के इस गाने का टाइटल ए जान रोव के सिखा देलू हो रखा गया है. यह गाना वेव म्यूजिक पर एक साल पहले रिलीज किया गया था. इस गाने पर 347k व्यूज देखने को मिल रहे हैं. वायरल हो रहे गाने में रितेश पांडे ने शालिनी सिंह के साथ सुरों का जादू चलाया है. इस गाने के लिरिक्स प्रकाश बारूद ने लिखे हैं.


यह भी पढ़ें- 'डॉक्टर्स ने दे दिया है जवाब, सिर्फ चमत्कार ही बचा सकता है... एहसान कुरैशी ने बताया राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट


Queen से Ramleela तक, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को ठुकरा कर Kareena Kapoor ने कर दी थी बड़ी गलती!