Ritesh Pandey Bhojpuri Song: देशभर में भोजपुरी जगत को चाहने वालों की लिस्ट लंबी होती जा रही है. भोजपुरी जगत के सितारों और उनके गानों को बेशुमार प्यार मिल रहा है. दर्शकों के बीच भोजपुरी गानों की खूब धूम मची हुई है. रोजाना सोशल मीडिया पर कोई ना कोई गाना इंटरनेट पर तबाही मचाता नजर आता है. और आज जिस गाने ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है वह गाना मशहूर अभिनेता रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का है. रितेश पांडे जितने अच्छे गायक हैं उतने ही अच्छे एक्टर भी हैं. रितेश पांडे का लेटेस्ट गाना बीते 5 घंटे पहले सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. इस गाने का टाइटल 'बहियाँ जो हमारी पकड़ी' रखा गया है. इस गाने में रितेश पांडे अंजलि झा के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं.
रितेश पांडे ने इस गाने की छोटी-छोटी क्लिप्स फैंस के बीच शेयर की, जिसके बाद फैंस ने इस गाने के रिलीज होते ही इस गाने पर बेशुमार प्यार लुटाना शुरू कर दिया. रितेश पांडे का यह गाना लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ नजर आ रहा है. अंजलि झा और रितेश पांडे का यह गाना आप सारेगामा हम भोजपुरी पर सुन सकते हैं. इस गाने को अभी तक 50000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है .
लगातार इस गाने पर लाइक्स और व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है. दोनों की दमदार केमिस्ट्री पर्दे पर खिलकर नजर आ रही है. रितेश पांडे के इस गाने को उनके साथ कल्पना ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स जेडी बहादुर ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. रितेश पांडे के चाहने वाले इस गाने पर लिप्सिंग कर, इस गाने को रिल्स पर ट्रेंड करवा रहे हैं. उनके चाहने वालों को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है, जिसके चलते कमेंट बॉक्स में उनके फैंस उनकी तारीफ के पुल बांधते नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें:-