Ritesh Pandey के करियर का सबसे पॉपुलर सॉन्ग बना 'हेलो कौन', 925 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार गया गाना
Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा में रितेश पांडे ने 'हेलो कौन' गाने के साथ मचाई तबाही, फ़िल्मी जगत में छाया पॉप म्यूजिक कल्चर...
![Ritesh Pandey के करियर का सबसे पॉपुलर सॉन्ग बना 'हेलो कौन', 925 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार गया गाना Ritesh Pandey Hello koun hit bhojpuri song hits 900 million views on youtube Ritesh Pandey के करियर का सबसे पॉपुलर सॉन्ग बना 'हेलो कौन', 925 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार गया गाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/08/e462af2d3f09d14b40febd698d55e5e41670480205849354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ritesh Pandey Popular Song 'Hello Koun': भोजपुरी अभिनेता और मशहूर गायक रितेश पांडे (Ritesh Pandey) ने यूट्यूब पर अपना परचम लहरा दिया है. रितेश पांडे के गाने 'हेलो कौन' ने सोशल मीडिया पर तबाही मचाई हुई है. इस गाने ने देखते ही देखते दर्शकों का इतना दिल जीत लिया कि इस गाने ने 900 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. जी हां साल 2019 में रिलीज हुआ रितेश पांडे का यह गाना दर्शकों को खूब भाया. रितेश पांडे के साथ इस गाने में स्नेह उपाध्याय ने अपनी दमदार अदाकारी का खूब जादू भी चलाया है. इन दोनों की दमदार केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत ले गई.
900 मिलियन का आंकड़ा पार कर गया गाना
रितेश पांडे ने इस गाने में सुर से ताल तो मिलाया ही है साथ ही साथ रैप कर दर्शकों को पॉप म्यूजिक का भी स्वाद चखाया है. इस गाने पर 3.4 मिलियन से भी ज्यादा दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए सुपरहिट बना दिया है. रितेश पांडे के इस गाने में स्नेह उपाध्य की भी सुरीली आवाज सुनने को मिल रही है. इस गाने के शानदार लिरिक्स और म्यूजिक का क्रेडिट आशीष वर्मा को जाता है.
भोजपुरी सिनेमा में रितेश ने बढ़ाया पॉप म्यूजिक का कल्चर
रितेश पांडे के करियर के सबसे हिट गाने को रिद्धि म्यूजिक वर्ल्ड नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत करने वाले भोजपुरिया किंग रितेश पांडे आज भोजपुरी सिनेमा में पॉप म्यूजिक का कल्चर लाकर धूम मचा रहे हैं. रितेश पांडे की अभी तक की सबसे हिट फिल्म 'बलमा बिहार वाला 2' है. रितेश पांडे के इन दो प्रोजेक्ट्स ने उन्हें खूब पापुलैरिटी हासिल करवाई है. यही नहीं एक्टर की क्रिएटिविटी देख फैंस उनसे काफी मोटिवेट भी होते दिखते हैं.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun की 'पुष्पा' के गाने हुए यूट्यूब की मोस्ट वाच्ड लिस्ट में शामिल, नंबर वन पर रहा ये सॉन्ग
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)