Khesari Lal Yadav Praised Lalu Yadav Daughter Rohini: आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ( Lalu Yadav) का सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा है. लालू यादव को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य (Rohini Acharya) ने किडनी डोनेट की है. जिसके बाद रोहिणी की काफी तारीफ हो रही है. भोजपुरी सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav )ने भी लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ की है. खेसारी ने सोशल मीडिया पर रोहिणी और उनके पिता लालू यादव की एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में लालू और उनकी बेटी अस्पताल में नजर आ रहे हैं. वहीं खेसारी ने रोहिणी आचार्य की तारीफ में लिखा है कि बेटी होना सौभाग्य की बात है.


आज हर पिता गर्व महसूस कर रहा है
खेसारी ने अपने नोट मे लिखा है, “ बहन रोहिणी जो आपने किया उससे हर पिता आज गर्व महसूस कर रहा होगा. बेटी होना सौभाग्य की बात होती है. आज फिर से पूरी दुनिया इस बात की साक्षी बनी. आदरणीय श्री लालू यादव जी और बहन रोहिणी जी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.”  


 






लालू यादव किडनी की समस्या से जूझ रहे थे
आरजेडी मुखिया लालू यादव काफी समय से किडनी की प्रॉब्लम से परेशान थे. हाल ही में वे सिंगापुर गए थे जहां डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए कहा था. इसके बाद उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को किडनी देने का फैसला किया. सोमवार को लालू यादव का किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन किया गया था. ऑपरेशन के दौरान राबड़ी देवी, मीसा भारती, तेजस्वी यादव, और रोहिणी आचार्य सहित परिवार के कई सदस्य सिंगापुर मौजूद रहे.


ये भी पढ़ें:-Kajal Raghwani ने रचाई थी निरहुआ के खिलाफ साजिश, जानिए एक्ट्रेस ने Nirahua को क्यों गिफ्ट किया था घी का डब्बा