Khesari Lal Yadav के ख्वाबों में आईं रितु सिंह, वायरल हुआ ये रोमांटिक वीडियो
Bhojpuri News: वायरल हो रहा है यह गाना फिल्म बापज़ी का है. इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाई थी. यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है.
Khesari Lal Yadav Viral Song: खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत का वह जाना माना चेहरा हैं जिनके नाम से ही उनके गाने और फिल्में सुपर डुपर हिट हो जाती हैं. खेसारी लाल यादव ने बड़ी मेहनत से हर दिल में अपनी जगह बनाई है. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर्दे पर जितने रोमांटिक नजर आते हैं असल जिंदगी में उनका अंदाज काफी शर्मीला है. वह अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं. बच्चों की बहुत परवाह करते हैं.
खेसारी लाल यादव बेशक असल जिंदगी में शर्मीले हों लेकिन कैमरे के सामने आते ही खेसारी का रोमांटिक अंदाज खिल उठता है. सोशल मीडिया पर आए दिन खेसारी लाल यादव के नए और पुराने गाने वायरल होते नजर आते हैं. आज जिस गाने ने सबसे ज्यादा धूम मचा रखी है उस गाने में खेसारी लाल यादव रितु सिंह के साथ दिखाई दे रहे हैं.
वायरल हो रहा है यह गाना फिल्म बापज़ी का है. इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर खूब धूम मचाई थी. यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है. खेसारी लाल यादव को रितु सिंह के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करते देख सामने बैठी ऑडियंस खुद को सीटी बजाने से रोक नहीं पाई. खेसारी लाल यादव के इस गाने का टाइटल सांचा तोड़ दहिले रखा गया है.
खेसारी लाल यादव ने इस गाने को खुशबू तिवारी के साथ गाया है. यह गाना 10 महीने पहले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने ने बीते 10 महीने में 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. इस गाने को 1.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. हजारों दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात करते हुए खेसारी लाल यादव पर अपना प्यार न्योछावर किया है.
ये भी पढ़ें-
अचानक बॉलीवुड को अलविदा कह गई थीं 90 के दशक की एक्ट्रेस Shilpa Shirodkar, अब रहती हैं यहां!
स्ट्रगल के दिनों में डांस टीचर रह चुकी हैं Nora Fatehi, दिशा पटानी को सिखाती थीं डांस