Actress Left Showbiz For Religion: फिल्म इंडस्ट्री वो दुनिया है जिसके रंग में जो रंग गया, उसका इस चकाचौंध से बाहर निकलना नामुमकिन-सा हो जाता है. फेम और लाइमलाइट में बने रहने का नशा लोगों को इससे बाहर नहीं निकलने देता. लेकिन फिर भी कई कलाकार ऐसे रहे जिन्होंने अलग-अलग कारणों से और अपनी मर्जी से शोबिज से दूरी बनाई.
आज हम आपको एक ऐसी ही भोजपुरी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने अपने धर्म के लिए फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. ये एक्ट्रेस सहर अफ्शां हैं जिन्होंने साल 2018 में तेलुगु फिल्म 'कर्ता-कर्म-क्रिया' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. लेकिन बाद में एक्ट्रेस ने भोजपुरी फिल्मों की तरफ अपना रुख कर लिया.
भोजपुरी सुपरस्टार्स के साथ फिल्मों में किया काम
सहर ने साल 2020 में खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना 3' से अपना भोजपुरी डेब्यू किया था. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ सहर की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी. सहर अफ्शां ने खेसारी लाल यादव के साथ दो और फिल्में कीं. वे 'सौतिन' और 'चोरी चोरी चुपके चुपके' में एक्टर के साथ नजर आईं.
एक्ट्रेस ने पवन सिंह के साथ भी काम किया. वे फिल्म 'घातक' में उनके साथ दिखाई दीं. इसके अलावा उन्होंने प्रदीप पांडे के साथ फिल्म 'नईहर' में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता.
इस वजह से छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री
सहर ने 2 साल से भी कम वक्त में भोजपुरी दर्शकों के बीच अपनी पहचान बना ली थी. लेकिन उनके फैंस का दिल तब टूट गया जब उन्होंने अपने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ने की अनाउंसमेंट की. 22 सितंबर 2022 को सहर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंंने बताया कि वे शोबिज छोड़ने जा रही हैं. उन्होंने खुलासा किया था कि वे अब अपनी जिंदगी इस्लाम के मुताबिक गुजारना चाहती हैं. ऐसे में शोबिज से अब उनका कोई ताल्लुक नहीं रहेगा.
ये भी पढ़ें: 'देवरा', 'कंगुवा' से लेकर 'वेट्टैयन' तक, साउथ की इन शानदार फिल्मों के हैं यूनिक नाम, मतलब जानते हैं आप?