Sambhavna Seth की तबियत हुई खराब, बुखार में तपती पत्नी को पति Avinash ने यूं किया परेशान
Sambhavna Seth Video: संभावना सेठ के यूट्यूब चैनल पर 3 मिलियन से भी ज्यादा सब्सक्राइबर्स हो चुके हैं. दिन पर दिन संभावना सेठ का यह परिवार बढ़ता ही जा रहा है.
Sambhavna Seth Blog With Husband Avinash Dwivedi: बॉलीवुड से लेकर भोजपुरी सिनेमा तक अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली संभावना सेठ (Sambhavna Seth) ने पॉलिटिक्स की दुनिया में भी एंट्री मार ली है. लेकिन इस बीच भी संभावना सेठ अपने दर्शकों को नहीं भूली हैं. वह पहले की ही तरह दर्शकों के साथ अपनी डेली लाइफ अपडेट शेयर करती नजर आ रही हैं. हाल ही में संभावना सेठ ने अपने ब्लॉगिंग चैनल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसके साथ उन्होंने टाइटल में लिखा था कि 'यह है इस आदमी का असली चेहरा.' ऐसे में अब दर्शक सोच में पड़ गए कि आखिर उनके पति अविनाश (Avinash Dwivedi) ने ऐसा क्या कर दिया जो एक्ट्रेस को अपने पतिदेव के बारे में ऐसा लिखना पड़ा.
संभावना सेठ को आया बुखार
दरअसल संभावना सेठ बुरी तरह से बीमार हैं. उनको बहुत बुखार है. ऐसे में उनके पतिदेव उनकी खूब सेवा तो कर ही रहे हैं, साथ ही साथ उनकी खूब टांग खिंचाई भी कर रहे हैं. दरअसल संभावना सेठ बीमार होने के बाद भी खूब ग्लो करती नजर आ रही थीं, ऐसे में उनके पतिदेव उनकी टांग खिंचाई करते हुए बोल रहे थे कि लोगों को कैसे लगेगा कि तुम बीमार हो. जाओ थोड़ा चेहरे पर कालिक लगाके आओ जिससे लगो की बीमार हो. खैर यह सब बातें अविनाश ने मस्ती मजाक में बोली थीं. वो पूरे दिन अपनी पत्नी का ध्यान रखते नजर आए थे.
वायरल हुई संभावना सेठ की वीडियो
संभावना सेठ अक्सर अपनी वीडियो पर धुआंधार टाइटल देते हुए दर्शकों को उनकी वीडियो देखने पर मजबूर कर देती हैं. इस वीडियो को अभी 6,00,000 से भी ज्यादा दर्शकों ने देखा है. 35 हजार से भी ज्यादा दर्शकों ने संभावना के इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए वायरल कर दिया है. मस्ती मजाक में लिखे गए इस टाइटल ने यकीनन आपको भी थोड़ा हैरान कर दिया होगा. हमने 'भी' इसलिए लगाया क्योंकि हम भी संभावना सेठ का टाइटल पढ़ सोचने पर मजबूर हो गए थे कि ऐसा क्या हो गया जो संभावना सेठ ऐसा लिख रही हैं.
ये भी पढ़ें:-'हल्क' से लेकर 'Iron Man' के हैं फैंस, तो यहां मिलेगी Marvel Super Hero मूवीज की फुलटूस डोज