Dubai में लगा Sambhavna Seth को झटका...पी 24 कैरेट की गोल्ड कॉफी, दाम सुन उड़ जाएंगे आपके तोते
Sambhavna seth video: संभावना सेठ को उनके पति ने उनके बर्थडे पर एक स्पेशल तोहफा दिया है. इस तोहफे का दाम सुन यकीनन आप भी हैरान रह जाएंगे.
![Dubai में लगा Sambhavna Seth को झटका...पी 24 कैरेट की गोल्ड कॉफी, दाम सुन उड़ जाएंगे आपके तोते Sambhavna seth shares dubai blog actress take 24 carat gold coffee know the price Dubai में लगा Sambhavna Seth को झटका...पी 24 कैरेट की गोल्ड कॉफी, दाम सुन उड़ जाएंगे आपके तोते](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/22/7facc7eeee9370a757550b6dc8d07b871671707182332354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sambhavna Seth Dubai Blog Going Viral: भोजपुरी सिनेमा और टीवी इंडस्ट्री में अपनी बोल्ड इमेज के लिए पहचाने जाने वाली मशहूर अभिनेत्री संभावना सेठ (Sambhavna seth) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. संभावना सेठ इन दिनों फिल्मी पर्दे से दूर दर्शकों के साथ जुड़े रहने के लिए अपने डेली लाइफ ब्लॉग बनाकर शेयर करती हैं. हाल ही में संभावना सेठ अपने बर्थडे वीक को सेलिब्रेट करने के लिए दुबई पहुंची थी. दरअसल हुआ यूं था कि संभावना सेठ ने अपनी एक बकेट लिस्ट तैयार कर रखी है. ऐसे में बर्थडे के खास मौके पर संभावना सेठ को उनके पति ने एक स्पेशल तोहफा दिया था. यह तोहफा था 24 कैरेट की गोल्ड कॉफ़ी.
संभावना सेठ लंबे वक्त से दुबई की 24 कैरेट की गोल्ड कॉफी पीना चाहती थीं. ऐसे में उनकी इस इच्छा को पूरा करने के लिए उनके पति अविनाश उनको यह कॉफी पिलाने के लिए लेकर आए. अविनाश का यह तोहफा संभावना सेठ को खूब पसंद आया, लेकिन क्या आप जानते हैं संभावना सेठ की ये 24 कैरेट की गोल्ड कॉफ़ी उनके पति को अच्छे से चूना लगा गई. संभावना सेठ ने दुबई में जो यह गोल्ड कॉफी पी है उसकी कीमत ₹31000 है.
हम जानते हैं कि इस कॉफी का प्राइस सुन यकीनन आपके भी तोते उड़ गए होंगे. हमने आपके भी इसलिए कहा क्योंकि संभावना सेठ को भी यह कॉफी कुछ खास पसंद नहीं आई. इस कॉफी का प्राइस इतना ज्यादा था कि संभावना के बर्थडे पर उन्होंने सिर्फ एक ही कॉफी मंगाई. संभावना सेठ ने यह कॉफी पी तो उनको यह कॉफी कुछ खास पसंद नहीं आई. यह कॉफी उन्हें अच्छी लगी लेकिन इतनी भी अच्छी नहीं लगी कि वह उस पर ₹31000 खर्च कर दें. कॉफी पीने के बाद संभावना सेठ ने इस वीडियो में अपने पति से कहा- इससे अच्छा तो मुझे तुम एक सोने की चेन दे देते, कम से कम पहन तो लेती.
यह भी पढ़ें- तलाक के बीच पति Rajeev Sen के साथ चिल करती नजर आईं Charu Asopa, सामने आया नया VIDEO
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)