Sapna Choudhary की इस मुस्कान को अनदेखा कर पाना है काफी मुश्किल, 'घुंघरू' पहन खूब नाचीं एक्ट्रेस
Haryanvi Song : सपना अपने देसी स्टाइल से दर्शकों का दिल चुटकियों में चुरा ले जाती हैं. ठीक उसी तरह आज भी सपना चौधरी का यह वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचाता दिख रहा है.
![Sapna Choudhary की इस मुस्कान को अनदेखा कर पाना है काफी मुश्किल, 'घुंघरू' पहन खूब नाचीं एक्ट्रेस Sapna Choudhary Ghungroo Toot Jayega Haryanvi Songs 2022 Sapna Choudhary की इस मुस्कान को अनदेखा कर पाना है काफी मुश्किल, 'घुंघरू' पहन खूब नाचीं एक्ट्रेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/06/0ef2e119fd8e90c31d5ecf4bce28ec151665054163925354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sapna Choudhary Haryanvi Song Loved BY Fans: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपने बेहतरीन डांस के लिए पहचानी जाती हैं. आज पूरा देश सपना चौधरी के पीछे दीवाना हुआ फिरता है. सपना का कोई भी वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही मिनटों में वायरल हो जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी सपना की तगड़ी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. सपना के करोड़ों चाहने वाले उनकी फोटोज और वीडियोज का इंतजार बेसब्री से करते हैं. सपना जितनी ज्यादा खूबसूरत हैं, उतनी ही ज्यादा समझदार भी हैं. सपना ब्यूटी विद ब्रेंस का परफेक्ट एग्जांपल हैं. आज फिर एक बार सपना चौधरी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
इस बात से आप सभी अच्छे से वाकिफ होंगे कि सपना अपने देसी स्टाइल से दर्शकों का दिल चुटकियों में चुरा ले जाती हैं. ठीक उसी तरह आज भी सपना चौधरी की यह वीडियो इंटरनेट पर तबाही मचाता दिख रहा है. सपना के इस वीडियो पर उनके चाहने वाले बेशुमार प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में सपना चौधरी अपने गाने घुंगरू पर जमकर थिरक रही हैं.
सपना चौधरी का यह गाना साल 2021 में वाइटहिल धाकड़ नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इस गाने को दर्शकों ने बार बार सुना. यह गाना सपना के टॉप म्यूजिक वीडियो में शुमार हो गया है. आज इस गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए 182 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. 800000 से भी ज्यादा दर्शकों ने सपना की इस मुस्कान पर दिल कुर्बान कर दिया है. सपना चौधरी के साथ इस गाने में विकी राघव नजर आ रहे हैं. यह गाना यूके हरियाणवी ने गाया है.
Sridevi के प्यार में पागल थे मिथुन, ये बात पता लगते ही पत्नी ने उठा लिया था भयानक कदम!
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)