Bhojpuri Song: पति यश के साथ रोमांटिक पल बिताती दिखीं Nidhi Jha, दूर खड़े एक्टर को निहारती नज़र आईं लूलिया
Shankar : 4 महीने पहले रिलीज हुए इस गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा डाला है. वीडियो में निधि झा सफेद लिबास में बला की खूबसूरत लग रही हैं.
Bhojpuri Song Sasurari Ke Dhan going viral On Internet: भोजपुरी जगत में लुलिया के नाम से मशहूर भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा (Nidhi Jha) को अपना जीवन साथी मिल गया है. निधि यश कुमार के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश हैं. लंबे वक्त तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद यश कुमार और निधि झा ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया. सोशल मीडिया पर इन दिनों इन लव बर्ड्स का एक गाना खूब वायरल हो रहा है जो उनकी सुपरहिट फिल्म शंकर का है. इस वायरल वीडियो में निधि झा पति यश कुमार के साथ खूबसूरत पल बिताते दिखाई दे रही हैं. निधि झा और यश पर फिल्माया गया यह गाना सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस गाने को आप वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर सुन सकते हैं. दोनों की दमदार केमिस्ट्री पर फैंस लाइक और कमेंट की बौछार करते नजर आ रहे हैं.
4 महीने पहले रिलीज हुए इस गाने ने सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा डाला है. वीडियो में निधि झा सफेद लिबास में बला की खूबसूरत लग रही हैं. कानों में बड़े-बड़े झुमके पहने निधि का कातिलाना अंदाज किसी को भी अपना दीवाना बना सकता है. तो वहीं यश कुमार भी इस वीडियो में किसी हैंडसम हंक से कम नहीं लग रहे.
यश कुमार और निधि झा का यह गाना फिल्म शंकर का है, और इस गाने का टाइटल ससुरारी के धन रखा गया है. इस गाने को अकाश मिश्रा और अलका झा ने गाया है. इस गाने के लिरिक्स सुमित सिंह चंद्रवंशी ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने का म्यूजिक ओम झा ने दिया है. यह फिल्म यश एंड राज एंटरटेनमेंट बैनर के तले बनी है. इस गाने को अभी तक 600000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस वीडियो में निधि झा और यश कुमार का डांस भी दर्शकों को उनका फैन बना रहा है.
ये भी पढ़ें:
नाना बनने पर Anil Kapoor ने मारा अपनी फिल्म 'दिल धड़कने दो' का ये डायलॉग