Bhojpuri Viral video: बेगानी शादी में स्कूल के बच्चों ने लगाए ठुमके, बस में बैठे हुए भोजपुरी गाने 'पतली कमरिया' पर किया शानदार डांस
Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां पर ट्रक में जोर शोर से गाने बज रहे हैं तो वहीं स्कूल बस में बैठे बच्चे झूमकर नाच रहे हैं.
![Bhojpuri Viral video: बेगानी शादी में स्कूल के बच्चों ने लगाए ठुमके, बस में बैठे हुए भोजपुरी गाने 'पतली कमरिया' पर किया शानदार डांस School Students dance Video From Bus kids Were Dancing On Bhojpuri Song Patli Kamariya Bhojpuri Viral video: बेगानी शादी में स्कूल के बच्चों ने लगाए ठुमके, बस में बैठे हुए भोजपुरी गाने 'पतली कमरिया' पर किया शानदार डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/14/8b3270339a19db8e458666abd8d298601678761293411354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
School Students dance Video From Bus : सोशल मीडिया के गलियारों पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होती नजर आती है. भोजपुरी सिनेमा की धमक इन दिनों बढ़ती जा रही है ऐसे में हर दूसरी पार्टी में भोजपुरी गाने सुनने को मिलते हैं. आपने वह कहावत तो सुनी होगी बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. इसी कहावत पर हम आपके लिए एक ऐसे ही मजेदार वीडियो लेकर आए हैं जिसको देखने के बाद आप भी अपने कदम थिरकाने से रोक नहीं पाएंगे. वायरल हो रही इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह बारात में भोजपुरी गाने बजाए जा रहे हैं, जिसे सुनने के बाद स्कूल बस में बैठे हुए बच्चे धुआंधार डांस कर रहे हैं. स्कूल बस में बैठे बच्चों को डांस करता देख कुछ युवक ने इनकी वीडियो बनाई और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.
पतली कमरिया पर बस में बैठे बच्चों ने किया डांस
पतली कमरिया पर बारात में खड़े बाराती तो नाच नहीं रहे लेकिन इस वीडियो में बच्चों का ये मस्तीखोर अंदाज सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. बीते दिनों सोशल मीडिया पर पतली कमरिया गाना खूब वायरल हुआ था. केवल आम जनता ने ही नहीं बल्कि भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने इस गाने पर वीडियो बनाते हुए शेयर किया था. वायरल हुए इस गाने पर लाखों लोगों ने रील बनाकर शेयर की थी. हर शादी ब्याह में यह गाना बजना अब कंपलसरी सा लगने लगा है. डीजे वाले भैया कोई गाना बजाएं ना बजाएं लेकिन यह गाना तो उनकी प्ले लिस्ट में टॉप पर बना रहता है.
जीवन के असली आनंद pic.twitter.com/9sgrNY4B6N
— !! सरकार !! (@darshanvpathak) March 6, 2023
कुछ ऐसी ही शानदार वीडियो रोजाना इंटरनेट के गलियारों पर वायरल होती नजर आती हैं. इस वीडियो को दर्शन पाठक नामक युवक ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो को साझा करते हुए दर्शन पाठक ने कैप्शन में लिखा जीवन के असली आनंद. वैसे इन बच्चों के चेहरे पर आई यह खुशी सच में बचपन के हसीन पलों को याद दिलाती है. इस वीडियो पर हजारों दर्शकों ने लाइक का बटन दबाते हुए अपना मजेदार रिएक्शन साझा किया है. इस ट्वीट को हर 2 सेकंड बाद रीट्वीट करते हुए लोग वायरल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-'बेचारा बहुत इनोसेंट आदमी है...', जब अक्षय कुमार के साथ अफेयर की खबर पर कैटरीना ने दिया था ऐसा रिएक्शन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)