Sharda Sinha Last Rites: बिहार कोकिला के नाम से मशहूर लोकगायिका शारदा सिन्हा इस दुनिया को अलविदा कहकर जा चुकी हैं. उनका 5 नवंबर की रात को दिल्ली के एम्स में निधन हुआ था. शारदा सिन्हा के निधन के बाद पूरा बिहार शोक में डूब गया है. शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को आज पटना लाया जाएगा और कल यानी गुरुवार को गायिका पंचतत्व में विलीन होगीं. उनके बेटे अंशुमन ने उनके अंतिम संस्कार की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.


शारदा सिन्हा के निधन की जानकारी भी उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर दी थी. साथ ही बताया कि जहां उनके पिता का अंतिम संस्कार हुआ था वहीं मां का भी होगा. एक महीने के अंतर पर ही अंशुमन ने अपने माता-पिता को खो दिया है.


पटना के गुलबी घाट पर होगा अंतिम संस्कार
बता दें शारदा सिन्हा के पति का निधन एक महीने पहले हुआ था. उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर किया गया था और अब गायिका का भी अंतिम संस्कार वहीं पर होगा. शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ होगा. पटना में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. जहां परिवार और इंडस्ट्री के लोग उन्हें आखिरी विदाई देंगे.


लंबे समय से थीं बीमार
बता दें शारदा सिन्हा के 2018 में मल्टिपल मायलोमा होने की खबर आई थी. ये एक तरह का ब्लड कैंसर है. उनका तभी से इलाज चल रहा है. 26 अक्टूबर को शारदा सिन्हा को दिल्ली के एम्स में भर्ती करवाया गया था. सोमवार की रात को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी. जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. रिपोर्ट्स की माने तो शारदा सिन्हा पति ब्रज किशोर के निधन के बाद से शॉक्ड थीं. उनकी तबीयत उनके जाने के बाद से ही लगातार बिगड़ रही थी. शारदा के पति ने 80 साल की उम्र में अंतिम सांस ली थी.


ये भी पढ़ें: 2024 US Election Results: कमला हैरिस के सपोर्ट में हैं लेडी गागा, ट्रंप के समर्थन में कंगना-एम्बर रोज, सेलेब्स की च्वाइस कौन, जानें