Shilpi Raj Hit Bhojpuri Song viral On Internet: भोजपुरी जगत में नए कलाकारों का स्वागत खुले दिल से किया जाता है. जब भी कोई शख्स टैलेंट का भंडार लिए इंडस्ट्री की ओर बढ़ता है, तो यह इंडस्ट्री उस शख्स को कामयाबी की ओर एक कदम बढ़ाने का मौका जरूर देती है. और इन्हीं टैलेंटेड चेहरों में से एक चेहरा शिल्पी राज का भी है. शिल्पी राज (Shilpi Raj) भोजपुरी जगत में काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. शिल्पी राज इस जगत में छोटा पैकेट बड़ा धमाका बनकर तहलका मचा रही हैं. शिल्पी राज के गाने आए दिन सोशल मीडिया के गलियारों पर वायरल होते नजर आते हैं. शिल्पी राज ने एक से एक हिट फिल्मों में अपने शानदार गानों की धूम मचाई है. हर दूसरी पार्टी में शिल्पी राज के गाने खूब बजाए जाते हैं. लेकिन जो गाना इन दिनों हर दूसरी पार्टी में सुनने को मिल रहा है उस गाने का टाइटल लजाई काहे रखा गया है.
शिल्पी राज का यह गाना 1 साल पहले रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी इस गाने की धुन दर्शकों को अपने इशारों पर नचा रही है. इस गाने को सुजय भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. इस गाने ने व्यूज के सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस गाने पर अभी तक 80 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. और इस गाने पर व्यूज की गिनती दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है.
शिल्पी राज के गाने पर लाखों दर्शक झूमते हुए नजर आ रहे हैं. शिल्पी राज के इस गाने पर नेहा सिंह (Neha Singh) ने शानदार डांस करते हुए फैंस को अपना दीवाना बना लिया है. नेहा सिंह की कजरारी आंखों की दुनिया दीवानी हो चुकी है. इस गाने के लिरिक्स गोपाल पाठक ने लिखे हैं.