Jal Dhare Aiha Hamar Luliya Bhojpuri Song: शिल्पी राज भोजपुरी जगत में छोटा पैकेट...बड़ा धमाका बनकर सामने आई हैं. शिल्पी राज के गाने इंटरनेट पर तहलका मचाते नजर आते हैं. उनके कई गानों ने 200 मिलियन का आंकड़ा पार करते हुए सभी को पीछे छोड़ डाला है. शिल्पी राज की दमदार फैन फॉलोइंग उन्हें हर दूसरे गाने में कैमियो करता देखना चाहती है. ऐसे में शिल्पी राज अपनी कास्ट का चुनाव बड़े ध्यान से करती हैं.
शिल्पी राज ने बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया है और वह नए चेहरों को भी अपने गानों में अदाकारी का प्रदर्शन करने का मौका देती है. यूं तो शिल्पी राज के चाहने वाले उनके गानों को पल भर में वायरल कर देते हैं, लेकिन जिस गाने ने रिलीज के इतने टाइम बाद भी धूम मचाई हुई है उस गाने में गोलू गोल्ड (Golu Gold) और चांदनी मेहता (Chandani Mehta) नजर आ रहे हैं.
शिल्पी राज के इस गाने का टाइटल जल धारे अइह हमार लुलिया रखा गया है. शिल्पी राज का यह गाना बीते महीने सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने पर 1.3 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज देखने को मिल रहे हैं. वैसे शिल्पी राज के गाने मिलियंस में अक्सर व्यूज इकट्ठा करते ही हैं लेकिन इस गाने की धुन दर्शकों को दीवाना बनाए जा रही है.
गोलू गोल्ड और चांदनी मेहता ने इस वीडियो में कमाल की अदाकारी कर दर्शकों का दिल जीत लिया है. दोनों की दमदार केमिस्ट्री इस वीडियो में निखर कर नजर आ रही है. गोलू गोल्ड चांदनी मेहता की अदाओं पर दिल हार गए हैं. चांदनी मेहता भी गोलू गोल्ड पर प्यार की बरसात करती दिखाई दे रही हैं. वायरल हो रहे गाने में गोलू गोल्ड और शिल्पी राज जुगलबंदी करते नजर आ रहे हैं. शिल्पी राज के इस गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं.
Entertainment News Live: मनोज मुंतशिर ने राजू श्रीवास्तव के लिए लिखा नोट, #BoycottDobaara हुआ ट्रेंड