Raksha Bandhan Song: रक्षाबंधन पर सुनिए शिल्पी राज का ये गाना, राखी के फर्ज हुआ वायरल
Bhojpuri Song 2022 : शिल्पी राज अपने गानों के जरिए बहनों और भाइयों को राखी के फर्ज समझाती नजर आ रही हैं.
Shilpi Raj Raksha Bandhan Song 2022: भोजपुरी जगत में शिल्पी राज (Shilpi Raj) अपने बेहतरीन गानों के लिए पहचानी जाती हैं. कोई भी तीज त्यौहार हो शिल्पी राज अपना नया गाना लेकर दर्शकों के सामने हाजिर हो जाती हैं. देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार 11 अगस्त को मनाया जाने वाला है. ऐसे में शिल्पी राज ने सभी बहनों और भाइयों के लिए एक इमोशनल सॉन्ग डेडिकेट किया है. इस गाने को सुन आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी. शिल्पी राज का यह गाना सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा रहा है. यह बात तो आप सभी जानते हैं कि शिल्पी राज ने बेहद कम वक्त में काफी नाम कमा लिया है. भोजपुरी जगत में शिल्पी राज को छोटा पैकेट बड़ा धमाका के तौर पर देखा जाता है. शिल्पी राज अपने गानों के जरिए बहनों और भाइयों को राखी के फर्ज समझाती नजर आ रही हैं.
इस गाने का टाइटल भी राखी के फर्ज रखा गया है. इस गाने को शिल्पी राज के साथ अमित सिंह ने गाया है. दोनों की जुगलबंदी को फैंस का भरपूर प्यार मिला है. इस वीडियो पर हर पल लाइक्स और कमेंट्स की गिनती बढ़ती नजर आ रही है. भाई बहन का यह रिश्ता बेहद शक्तिशाली होता है, और जिस तरह भाई अपनी बहन को सभी खुशियां देने की कोशिश करता है, और उसकी रक्षा करने का वादा निभाता है, इसी नजारे को शिल्पी राज ने अपनी वीडियो में दर्शाया है.
शिल्पी राज का यह वीडियो बप्पा म्यूजिक पर 6 दिन पहले रिलीज किया गया था. और बीते 1 हफ्ते में इस गाने ने 200000 से भी ज्यादा व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. फैंस लगातार इस वीडियो पर लाइक और कमेंट की बरसात करते हुए शिल्पी राज के गाने की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. इस गाने के लिरिक्स बबुआ भवन ने लिखे हैं.
तलाक की बात पर तिलमिलाईं Chahatt Khanna, 'क्लासलेस' बता Urfi Javed को सुनाई खरी-खरी