Khesari संग जुड़ चुका है Nirahua की इस हीरोइन का नाम, लॉकडाउन में मसीहा बनी थीं Shruti Rao
Shruti Rao Affair: भोजपुरी जगत के ट्रेंडिंग स्टार का नाम निरहुआ की इस नामी हीरोइन के साथ जुड़ चुका है. जानिए श्रुति राव के बारे में.
Bhojpuri Actress Shruti Rao Unknown Facts: निरहुआ की सुपरहिट फिल्म 'राजा डोली लेके आजा' में उन्होंने दो- दो हसीनाओं के साथ पर्दे पर रोमांस रचाया है. एक हैं अम्रपाली दुबे तो दूसरी हैं श्रुति राव. यूं तो हम आम्रपाली दुबे के बारे में तो रोजाना बात करते ही हैं तो ऐसे में हमने सोचा क्यों ना आज श्रुति राव के बारे में बात की जाए. आज हम आपके लिए इस खबर में दिनेश लाल यादव की हीरोइन के बारे में कुछ अनसुनी बातें आपसे शेयर करने वाले हैं. आज हम श्रुति राव की जिंदगी से जुड़े कुछ किस्से आपको सुनाएंगे. खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ रोमांस से लेकर लॉकडाउन में पुलिस की मदद करने तक श्रुति राव (Shruti Rao) कई वजह से सुर्खियों के बाजार में छाई रही हैं .हाल ही में एक्ट्रेस निरहुआ की फिल्म 'राजा डोली लेके आजा' में नजर आईं थी.
श्रुति राव से जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां
श्रुति राव ने बेहद कम वक्त में भोजपुरी सिनेमा के बड़े बड़े सितारों के साथ काम किया है. बॉलीवुड सितारों की ही तरह भोजपुरी जगत की इस अभिनेत्री ने लॉकडाउन के दौरान पुलिस की मदद करते हुए देश की सेवा की थी. श्रुति राव की आवाज आपने यकीनन लॉकडाउन में खूब सुनी होगी. लोगों को जागरूक करने के लिए श्रुति राव की आवाज का इस्तेमात किया गया था. श्रुति राव जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अच्छी गायक भी हैं. श्रुति राव का नाम खेसारी लाल यादव के साथ भी जुड़ चुका है.
खेसारी संग जुड़ चुका है एक्ट्रेस का नाम
श्रुति राव ने खेसारी लाल यादव के साथ फिल्म लिट्टी चोखा से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था. जिसके बाद श्रुति और खेसारी लाल यादव की जोड़ी 'आशिकी' में भी नजर आई थी. इसी फिल्म के सेट से दोनों के बीच रिलेशनशिप की खबरें उड़ने लगी थीं. श्रुति राव ने यूं तो कभी अपनी रिलेशनशिप की खबरों पर हामी नहीं भरी लेकिन एक्ट्रेस ने कभी इन खबरों से इनकार भी नहीं किया. श्रुति राव ने मीडिया को गोल-गोल घुमाते हुए हमेशा यही कहा कि यह उनकी पर्सनल लाइफ है और वह अपनी पर्सनल लाइफ जनता के सामने खुलकर नहीं रखना चाहती.
यह भी पढ़ें- सुशांत सिंह राजपूत को याद कर भावुक हुए अनुराग कश्यप, बोले - 'आज भी इग्नोर करने का होता है पछतावा'