Bhojpuri Song: भैंसिया पर सवार Khesari Lal Yadav का यह फनी सॉन्ग ला देगा आपके चेहरे पर मुस्कुराहट...
Shuru Hoja Ae Khesari : आज हम आपके लिए खेसारी लाल यादव का एक ऐसा अवतार लेकर आए हैं, जिसे देख आपके चेहरे पर मुस्कुराहट अपने आप आ जाएगी.
Khesari Lal Yadav Funny Song: खेसारी लाल यादव भोजपुरी जगत का जाना माना नाम हैं. उन्होंने अपने करियर में कड़ी मशक्कत कर खूब कामयाबी हासिल की है. रोजाना इंटरनेट पर अपनी दमदार अदायगी की छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं.
खेसारी लाल यादव जहां पहले रोमांटिक अंदाज में नजर आते हुए दर्शकों को खूब एंटरटेन करते थे. तो वहीं अब उनका स्टाइल थोड़ा सा बदल गया है. अब कूल लुक में दर्शकों के दिलों पर तीर चलाते नजर आते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए खेसारी लाल यादव का एक ऐसा अवतार लेकर आए हैं, जिसे देख आपके चेहरे पर मुस्कुराहट अपने आप आ जाएगी.
खेसारी लाल यादव का यह वायरल हो रहा गाना दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. वायरल हो रही वीडियो में खेसारी लाल यादव भैंस पर बैठे नजर आ रहे हैं. जी हां देखें तो किस तरह खेसारी लाल यादव वीडियो में भैंस से बातें करते दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो चुके हैं. बता दें खेसारी लाल यादव का यह मजेदार गाना फिल्म बलम जी आई लव यू का है.
इस गाने का टाइटल शुरू होजा ए खेसारी रखा गया है. खेसारी लाल यादव का यह गाना 3 साल पहले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज किया गया था. इस गाने पर दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला था, और आज भी यह गाना दर्शकों को खूब गुदगुदाता नजर आता है. इस गाने को 3 साल में 2 मिलियन से ज्यादा बार सुना जा चुका है. लगातार इस गाने पर लाइक्स और व्यूज की गिनती बढ़ती जा रही है. 13000 से भी ज्यादा दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए खेसारी लाल यादव का सीन बना डाला है.
यह भी पढ़ें:-
पलक तिवारी के खर्चों से इतना तंग आ गईं मां श्वेता तिवारी....वीडियो शेयर कर बताई कंगाल होने की वजह