Shweta Mahara, Mahi Shrivastava and Apsara Kashyap dubai song: भोजपुरी जगत की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में श्वेता म्हारा, माही श्रीवास्तव और अप्सरा कश्यप का नाम शामिल होता है. इन तीन बेहतरीन अदाकारों ने भोजपुरी सिनेमा को कई सुपरहिट फिल्में और गाने तोहफे में दिए हैं. यह तीनों भोजपुरी अदाकारा दर्शकों के दिलों पर अपनी अदाकारी के दम पर राज करती हैं, और अपनी हर दूसरी वीडियो को हिट करवा जाती हैं. सोचिए जब इनकी अकेले-अकेले की वीडियो इतनी सुपरहिट होती है, तो जब यह तीनों अदाकारा एक साथ नजर आई होंगी तो इन्होंने क्या ही धमाल मचाया होगा. वैसे इन तीनों अदाकारा को एक ही एल्बम लें ला पाना आसान काम नहीं है. लेकिन शिल्पी राज (Shilpi Raj) के गाने में आने के लिए बड़ी से बड़ी एक्ट्रेस बिना शर्तों के हामी भर देती है. वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर आज शिल्पी राज का दुबई सॉन्ग खूब वायरल हो रहा है.


वायरल गाने का टाइटल पियवा दुबईया घुमावे रखा गया है. इस वायरल हो रहे गाने में श्वेता महारा, माही श्रीवास्तव और अप्सरा कश्यप अपने अपने पतिदेव से दुबई घुमाने की गुहार लगाती नजर आ रही हैं. तो वहीं साथ ही इन तीनों ने साथ आकर ताबड़तोड़ डांस कर दिखाया है. शिल्पी राज का यह गाना दुबई में शूट हुआ है.



दुबई की सड़कों पर यह तीनों की अदाकारा अपने हुस्न का परचम लहराती नजर आ रही हैं. शिल्पी राज के इस गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. इस गाने को प्रोड्यूस रत्नाकर कुमार ने किया है. तो वहीं इस गाने को डायरेक्ट भोजपुरिया ने किया है. यह गाना आधे घंटे में हजारों बार देखा जा चुका है. लगातार इस गाने पर व्यूज और लाइक्स की गिनती बढ़ती जा रही है.


Priyanka Chopra Throwback Pic: पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं प्रियंका चोपड़ा, बचपन की तस्वीर की शेयर


Shahid Kapoor ने कहा कियारा लेकर आ रही हैं Koffee With Kiara, करण जौहर ने दिया ये एपिक रिएक्शन