Bigg Boss: जानिए किस वजह से Manoj बाबू ने किया था Shweta Tiwari के हाथ का खाना खाने से इंकार, एक्ट्रेस की बेरुखी ने तोड़ डाला था दिल
Bhojpuri News: बिग बॉस सीजन 4 की एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें मनोज तिवारी श्वेता तिवारी से खफा-खफा नजर आ रहे हैं, उन्होंने उनके हाथ का खाना खाने से भी इंकार कर दिया है.
Shweta Tiwari And Manoj Tiwari Fight: भोजपुरी जगत के कई नामी सितारे बिग बॉस के घर में अपनी मौजूदगी से माहौल को खुशनुमा बनाते नजर आए हैं. रवि किशन, मनोज तिवारी, श्वेता तिवारी, मोनालिसा और अक्षरा सिंह जैसे नामी सितारों ने टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो का हिस्सा बन दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. बिग बॉस में बदलते हफ्तों के साथ बदलती दोस्ती के खूब नजारे देखने को मिले हैं. आज हम आपको बिग बॉस सीजन 4 की उस सुपरहिट जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपनी केमिस्ट्री से केवल बिग बॉस का घर ही नहीं बल्कि सिनेमा को भी खूब रोशन किया है. हम इस खबर में मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) और श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के बारे में बात कर रहे हैं, जिनकी दोस्ती इतनी गहरी थी कि इनके रिलेशनशिप की खबरें भी उड़ने लगी थीं.
मनोज तिवारी और श्वेता की हुई लड़ाई
मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी एक दूसरे के लिए हमेशा इमोशनल सपोर्ट बने खड़े नजर आए हैं. बिग बॉस के बाहर भी इन दोनों की दोस्ती का खूबसूरत नजारा देखने को मिला था, लेकिन एक वक्त पर घर में इन दोनों की दोस्ती के बीच एक ऐसा मोड़ आया था जब मनोज तिवारी श्वेता तिवारी से दूरी बनाने लगे थे. मनोज तिवारी ने श्वेता तिवारी के हाथ का बना खाना खाने से भी इंकार कर दिया था. जी हां सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें मनोज तिवारी द ग्रेट खली से कहते नजर आ रही है कि अगर श्वेता तिवारी खाना बनाएंगी तो वह खाना नहीं खाएंगे.
चाय के चलते श्वेता से गुस्साए मनोज तिवारी
दरअसल उस दौरान मनोज तिवारी और श्वेता तिवारी के बीच खटपट चल रही थी क्योंकि श्वेता तिवारी ने मनोज तिवारी से डायरेक्टली चाय कि नहीं पूछा बल्कि दूसरे कंटेस्टेंट से बोला कि उनसे पूछ कर आओ कि वह चाय पिएंगे या नहीं. श्वेता तिवारी की इस बेरुखी से मनोज तिवारी काफी खफा नजर आए थे. गार्डन में बैठे हुए मनोज तिवारी यह बात खली को बता रहे थे.
मनोज तिवारी ने बताया कि उन्होंने घर में सबसे चाय पूछी लेकिन मुझसे नहीं. मनोज तिवारी ने आगे कहा कि अगर कोई किचन में रहके ऐसा व्यवहार करेगा, तो हम उसके रहते ना खाना खाएंगे ना कुछ पिएंगे... यह बहुत गलत बात है. अगर कोई किचन में होगा तो उसे सबको पूछना पड़ेगा. मैं इसका विरोध करता हूं.