Deepika Padukone को पछाड़ Shweta Tiwari ने थिरकाए Pathaan के गाने पर कदम, वीडियो देख झूम उठेंगे आप उनके संग
Shweta Tiwari Video: छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत अदाकारा श्वेता तिवारी ने हाल ही में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान के गाने पर वीडियो बनाकर शेयर किया है. यह वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
Shweta Tiwari Sizzling Dance on Pathaan Song: भोजपुरी सिनेमा और छोटे पर्दे पर अपनी दमदार अदाकारी का लोहा मनवाने वाली टीवी की सबसे फेवरेट बहुओं में श्वेता तिवारी का नाम शुमार होता है. बेशक श्वेता तिवारी की पर्सनल उतार-चढ़ाव भरी रही हो लेकिन श्वेता तिवारी ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ में खूब सक्सेस हासिल की है. श्वेता तिवारी ने सुपरहिट फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करते हुए खूब नाम कमाया है. इन दिनों श्वेता तिवारी की खूबसूरती बढ़ती उम्र के साथ और भी ज्यादा ग्लो करती नजर आ रही है. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की खूबसूरत तस्वीरों पर लाखों नौजवान दिल हारते नजर आते हैं. तो वहीं हाल ही में श्वेता तिवारी ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म पठान (Pathaan) के गाने पर झूमती नजर आ रही हैं.
पठान पर झूमीं श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी ने शाहरुख खान की फिल्म पठान के 'झूमे जो पठान' गाने पर अपने दोस्तों के साथ कदम थिरकाए हैं. श्वेता तिवारी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो चुका है. वायरल हो रहे इस वीडियो में श्वेता तिवारी लाल लिबास में बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. दोस्तों के साथ मस्तमौला अंदाज में नजर आ रही श्वेता तिवारी की यह वीडियो दीपिका पादुकोण की किलर मूव्स को पछाड़ती नजर आ रही है.
View this post on Instagram
श्वेता तिवारी बनीं लेडी पठान
श्वेता तिवारी ने अपने किलर डांस मूव्स से सबका दिल धड़का डाला है. बीते दिनों श्वेता तिवारी ने पठान के सबसे कंट्रोवर्शियल गाने बेशर्म रंग पर बाथरोब पहने वीडियो बनाकर शेयर की थी. उस वीडियो को भी श्वेता तिवारी के दर्शकों ने खूब वायरल किया था. इस वीडियो को श्वेता तिवारी ने एक टेक में बनाया है. एक टेक में श्वेता तिवारी ने बेहद शानदार डांस किया है. वैसे श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को पूरी इंडस्ट्री में बस एक इंसान से कंपटीशन फील करना चाहिए और वह उनकी मां. श्वेता तिवारी को देख कोई नहीं कह सकता कि वह पलक तिवारी जितनी बड़ी बेटी की मां हैं.
यह भी पढ़ें-RRR को लेकर हॉलीवुड एक्ट्रेस जोन फोंडा ने ऐसा क्या कह दिया, सोशल मीडिया पर लग गई उनकी क्लास