Bhojpuri Song: सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ 'मेरा दिल ये पुकारे' का भोजपुरी वर्जन, क्या आपने बनाई इस नई धुन पर वीडियो
Bhojpuri Rap Song : मेरा दिल यह पुकारे आजा का भोजपुरी वर्जन रिलीज हो चुका है. इस गाने को फेसबुक पर काफी वायरल किया जा रहा है.
Mera Dil Ye Pukare Aaja New Bhojpuri Rap Song : अगर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव हैं तो आपने यकीनन पाकिस्तानी लड़की आयशा का वह वीडियो तो जरूर देखा होगा जिसमें वह 'मेरा दिल यह पुकारे' गाने पर मजेदार डांस करती नजर आ रही है. ढीले ढाले सूट में डांस करती पाकिस्तानी लड़की रातों-रात ट्रेंडिंग लिस्ट में छा गई थी. ऐसे में हाल ही में इस गाने का भोजपुरी रैप वर्जन भी रिलीज कर दिया गया है. जी हां भोजपुरी सिनेमा प्रेमियों के लिए 'मेरा दिल यह पुकारे' का भोजपुरी वर्जन हम लेकर आ चुके हैं. इस गाने में भोजपुरी धुन के साथ- साथ मजेदार भोजपुरी रैप भी सुनने को मिल रहा है. इस गायकी के दीवाने हुए कदरदान इस वीडियो को जमकर वायरल कर रहे हैं.
रिलीज़ हुआ 'मेरा दिल यह पुकारे आजा' का भोजपुरी वर्जन
'मेरा दिल यह पुकारे आजा' का भोजपुरी रैप वर्जन फेसबुक के पॉपुलर चैनल बिहारी नंबर वन पर रिलीज किया गया है. इस गाने को अभी तक 132k बार देखा जा चुका है. हजारों लोगों को इस गाने पर शानदार रिएक्शन देखने को मिल रहा है. इस गाने को रिलीज करते हुए बिहारी नंबर वन के कैप्शन में लिखा गया है कि-भोजपुरी रैप का आनंद ली सब लोग ई नयका साल में, कोहकी यूपीएससी बा जरूरी...
'मेरा दिल यह पुकारे आजा' वीडियो पर फैंस का रिएक्शन
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखता है "जबरदस्त सॉन्ग मजा आ गया सुनके ..." तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिखता है कि "जिया हो बिहार के लाल..." एक यूजर लिखता है "हमारे लिए कुछ भी संभव है" तो वहीं दूसरा यूजर लिखता है- गजब भैवा..जानकारी के लिए बता दें ओरिजनल गाने को दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर ने गाया है. जिसके बाद इस गाने के कई रीमिक्स रिलीज किए गए हैं.
यह भी पढ़ें- 15 साल की उम्र में करीना कपूर को इश्क करना पड़ा था भारी, बेटी को कंट्रोल करने के लिए मां ने उठाया था ये कदम