Bollywood Actor Sonu sood Viral Video: कोरोना के दौरान मसीहा बनकर उभरे सोनू सूद आए दिन खबरों में छाए रहते हैं. सोनू सूद को उनकी नेकदिली के लिए दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया है. बेशक कोरोना आज हमारे बीच में ना हो लेकिन सोनू सूद आज भी लोगों की मदद करते नजर आते हैं. हाल ही में सोनू सूद (Sonu Sood) जैसलमेर पहुंचे थे. जैसलमेर में सोनू सूद की मुलाकात सीमा सुरक्षा बल के जवानों से हुई और उस शाम को रंगीन बनाने के लिए सोनू सूद ने जवानों संग खूब डांस भी किया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जहां पर सोनू सूद स्टेज पर खड़े हुए 5 से 10 जवानों के साथ 'कमरिया करे लपालप' गाने पर ठुमके करते नजर आ रहे हैं.


भोजपुरी स्टार पवन सिंह (Pawan Singh ) के गाने पर जबसे सोनू सूद का यह वीडियो वायरल हुआ है तब से सोशल मीडिया पर सोनू सूद और पवन सिंह के नाम का डंका बजता नजर आ रहा है. केवल सोनू सूद ही नहीं बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया के कई सितारे पवन सिंह के गानों पर वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. बीते दिनों जहां जेल में बंद एक शख्स पवन सिंह का गाना गाते हुए वायरल हुआ तो वही तंजानिया के किली पॉल ने भी पवन सिंह के गाने पर खूब ठुमके लगाए. ऐसे में सोनू सूद का यह नया वीडियो दर्शकों को खूब भा रहा है.






भोजपुरी गानों की धुन ही कुछ इस तरह होती है कि कानों में पड़ते ही दर्शक दीवाने हो जाते हैं. जैसलमेर से सोनू सूद का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. सोनू सूद ने बॉर्डर पर तैनात जवानों के साथ खूब मस्ती तो की ही साथ ही एक्टर ने उनसे खूब बातचीत भी की. वही बता दें पवन सिंह का यह गाना यूट्यूब पर मिलियंस में म्यूजिक इकट्ठा कर चुका है. इस गाने को पवन सिंह की टॉप टेन की लिस्ट में गिना जा सकता है.


यह भी पढें- Sales Tax Case: अनुष्का शर्मा ने सेल्स टैक्स मामले में खटखटाया HC दरवाजा, कोर्ट ने विभाग से मांगा जवाब