South Actresses Working In Bhojpuri Cinema: साउथ सिनेमा इन दिनों खबरों के बाजार में छाया हुआ है. साउथ इंडस्ट्री के कई ऐसे चेहरे हैं जो बॉलीवुड पर भारी पड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं आज हम इस रिपोर्ट में साउथ सिनेमा की उन अभिनेत्रियों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो साउथ में तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन भोजपुरी सिनेमा में कदम रखते ही इनकी किस्मत पलट गई और ये रातों रात भोजपुरी सिनेमा पर राज करने लगीं. तो चलिए बिना किसी देरी के साथ एक नजर डालते हैं उन एक्ट्रेसेज की ओर जो साउथ सिनेमा छोड़ भोजपुरी सिनेमा में बुलंदिया छूती नजर आ रही हैं.


हर्षिका पूनाचा (Harshika Poonacha)
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करेंगे साउथ इंडस्ट्री की धक-धक गर्ल हर्षिका पूनाचा की. हर्षिका पुणाचा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साउथ सिनेमा से की थी. लेकिन उनको कामयाबी भोजपुरी इंडस्ट्री में मिली. उन्होंने साल 2021 में आई फिल्म 'हम हैं राही प्यार के' से भोजपुरी सिनेमा में धमाकेदार एंट्री मारी थी.






मधु शर्मा (Madhu Sharma)
मधु शर्मा आज भोजपुरी सिनेमा का जाना माना नाम बन चुकी हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं मधु शर्मा ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत तमिल फिल्म 'गुरु परवाई' के साथ की थी. 15 साल तक साउथ इंडस्ट्री में काम करने के बाद मधु शर्मा की किस्मत भोजपुरी सिनेमा में आकर चमक गई. मधु ने साल 2013 में भोजपुरी सिनेमा में कदम रखा था. 



राय लक्ष्मी (Raai Laxmi)
आपने पवन सिंह का 'करंट' गाना तो सुना ही होगा. इस  वीडियो एल्बम में पवन सिंह साउथ इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस राय लक्ष्मी के साथ नजर आए थे. राय लक्ष्मी के फिल्मी सफर में पवन सिंह का यह गाना टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. आज राय लक्ष्मी केवल भोजपुरी सिनेमा में ही नहीं बल्कि देशभर में पहचाने जाने लगी हैं.






 यह भी पढ़ें- जब शूटिंग के दौरान Rajesh Khanna ने मार दी थी अपने को-एक्टर को लात, दोबारा नहीं किया साथ काम, दोस्ती भी टूटी