Pawan Singh ने पहले चलाया Stree 2 में अपना जादू, अब 'सूर्यवंशम' के साथ फिर से काटने आ रहे बवाल
Sooryavansham Release Date: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह ने हाल में ही 'स्त्री 2' में गाना गाकर अपनी धाक जमाई ही थी कि उनका अगला प्रोजेक्ट भी फैंस के लिए हाजिर है.
Sooryavansham Release Date: पावर स्टार पवन सिंह की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सूर्यवंशम' 30 अगस्त को पूरे भारत में रिलीज होने जा रही है. यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्माण निशांत उज्जवल ने किया है.
फिल्म की रिलीज की घोषणा करते हुए निर्माता निशांत उज्जवल ने दर्शकों से अपील की कि वे इस फिल्म को अपने परिवार के साथ सिनेमाघरों में जाकर देखें. उन्होंने कहा कि सिनेमाहॉल में फिल्म देखने का जो अनुभव मिलेगा, वह टीवी या यूट्यूब पर नहीं मिल सकता.
View this post on Instagram
उन्होंने फिल्म को लेकर कहा कि फिल्म का ट्रेलर पहले ही वायरल हो चुका है और अब दर्शकों के इंतजार की घडी खत्म होने वाली है. उन्होंने इसे एक बेहद खास फिल्म बताया है, जो दर्शकों को एक रोमांचक और भावनात्मक सफर पर ले जाएगी.
इस फिल्म के जरिए पवन सिंह एक बार फिर से अपने फैन्स को मंत्रमुग्ध करने के लिए तैयार हैं. फिल्म से जुड़े सभी कलाकार और तकनीकी टीम ने इसे एक बड़ी सफलता बनाने के लिए पूरी मेहनत की है और अब दर्शकों के हाथ में है कि वे इसे कितना पसंद करते हैं.
पवन सिंह ने बताया 'सूर्यवंशम' को एक खूबसूरत फिल्म
पवन सिंह ने कहा कि यह बेहद खूबसूरत फिल्म है. और हाल दे दिनों में रिलीज हुई मेरी बेहतरीन फिल्मों में से यह एक है. फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा और छोटे भाई समान निर्माता निशांत उज्जवल ने एक खूबसूरत फिल्म बनाई है. इस फिल्म में दर्शकों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखा गया है. गौरतलब है की फिल्म के गाने यूट्यूब में टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो चुके हैं. फिल्म के कई गाने दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं को भारत के सभी सिंगल थिएटर में प्रदर्शित किए जाएंगे.
स्त्री 2' में पवन सिंह ने चलाया अपनी आवाज का जादू
हाल में ही पवन सिंह ने स्त्री 2 में अपनी आवाज के जादू से अपने फैंस को खुश किया था. फिल्म में उनका गाना 'तू आई नहीं' डांस फ्लोर पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रहा है. ऐसे में इस फिल्म के साथ पवन सिंह अपने फैंस के लिए फिर से एक तोहफा लेकर आए हैं.
फिल्म 'सूर्यवंशम' को रजनीश मिश्रा ने डायरेक्ट किया है और उन्होंने ही फिल्म भी लिखी है. फिल्म में पवन सिंह के साथ आस्था सिंह, शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोरा, राम सुजान सिंह, जोया खान, धामा वर्मा जैसे प्रमुख कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म के सह निर्माता डॉ. संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल हैं, जबकि डीओपी (डायरेक्टर ऑफ फोटोग्राफी) की भूमिका देवेंद्र तिवारी ने निभाई है और एडिटर कोमल वर्मा हैं.
फिल्म का संगीत रजनीश मिश्रा, एसबीआर द्वारा तैयार किया गया है, और गीतकारों में प्यारेलाल यादव, रजनीश मिश्रा, विजय चौहान, रौशन सिंह विश्वास, और प्रफुल्ल तिवारी का नाम शामिल है. फिल्म के फाइट सीक्वेंस दिलीप यादव द्वारा डिजाइन किए गए हैं, जबकि कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता, और रवि पंडित ने की है. पीआरओ रंजन सिन्हा हैं, कला निर्देशन नजीर शेख द्वारा किया गया है, और कार्यकारी निर्माता हसन शेख और रमेश चौरसिया हैं. फिल्म की मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं.
यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ही नहीं इन हसीनाओं के लिए भी बेहद खास है साल 2024, जल्द घर में गूंजेगी किलकारी