Viral Video: इस शख्स ने निकाली 'कोका कोला' बेचने की निंजा टेकनिक, ढोलक बजाते हुए किया लाजवाब प्रचार
Funny Video: वीडियो में दिख रहा यह शख्स गली-गली कोका कोला का प्रचार करता दिख रहा है. मानना पड़ेगा इस शख्स के प्रचार करने का तरीका वाकई में लाजवाब है.
Coca-Cola song Viral Video: आप जब भी कड़ी धूप में घर से बाहर निकलते हैं तो थक हारकर सीधा घर को निकलने का मौका ढूंढते हैं. जैसे ही घर पहुंचते हैं तो सीधा अपना फ्रिज खोल कर ठंडा पानी पीने की सोचते हैं लेकिन जब फ्रिज खुलता है तो साथ में रखी कोल्ड ड्रिंक पर एक नजर तो पढ़ ही जाती है. आपने आज तक कोल्ड ड्रिंक की एड्स में कई सुपरस्टार्स को एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग पर कूदते देखा होगा.
हम आपके लिए एक ऐसी वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद आप हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में दिख रहा यह शख्स गली-गली कोका कोला (Coca-Cola) का प्रचार करता दिख रहा है. मानना पड़ेगा इस शख्स के प्रचार करने का तरीका वाकई में लाजवाब है.
वायरल हो रही वीडियो में यह शख्स ढोलक पर अपने पैर जमाए हुए ढोलक तो बजा ही रहा है. साथ ही गाना गाते हुए कोका कोला का प्रचार भी कर रहा है. इस वायरल वीडियो को इंडियन सिंगर नाम के पेज से शेयर किया गया है. यह वीडियो हर दूसरे पेज पर देखने को मिल रहा है. कोका कोला पर बनाया गया यह गाना वाकई में अभी तक का सबसे बेस्ट एडवर्टाइजमेंट है. वैसे ऐसा हम नहीं बल्कि वीडियो देख रहे यूजर्स कह रहे हैं.
View this post on Instagram
इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- मस्त...तो वहीं दूसरा यूजर कमेंट करते हुए लिख रहा है कि कोका कोला का अभी तक सबसे बेहतरीन एड है यह... वीडियो को देखने के बाद दर्शकों का हंस-हंसकर हाल बेहाल हो चुका है. यह वीडियो ट्विटर पर लगातार ट्रेंड किए जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Entertainment News Live: राजू श्रीवास्तव की तबीयत में सुधार, 'मेगा ब्लॉकबस्टर' में दीपिका पादुकोण की एंट्री
यह भी पढ़ें: 'कठपुतली' से पहले दिमाग को झकझोर चुकी हैं ये 5 बॉलीवुड सीरियल किलर की कहानियां