Superhit Bhojpuri Movies: भोजपुरी सिनेमा दिन पर दिन ऊंचाइयां छूता नजर आ रहा है. भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकारों ने भोजपुरी सिनेमा को घर-घर पहुंचाया है. शायद यही वजह है कि आज भोजपुरी सिनेमा की कमाई बॉलीवुड फिल्मों को टक्कर देती नजर आ रही है. आज हम आपके लिए इस रिपोर्ट में भोजपुरी सिनेमा की वह पांच सुपरहिट फिल्में लेकर आए हैं जिन्होंने खर्च तो लाखों में किए लेकिन कमाई करोड़ों में की. इस रिपोर्ट में देखिए भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट फिल्में जिसने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन इकट्ठा किया.


ससुरा बड़ा पैसा वाला (Sasura Bada Paisawala)
मनोज तिवारी की यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को 30 लाख के बजट में बनाया गया था लेकिन फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले और 36 करोड़ का आंकड़ा इकट्ठा किया.



गंगा (Ganga)
अमिताभ बच्चन, रवि किशन, मनोज तिवारी हेमा मालिनी और नगमा जैसे नामी कलाकारों ने इस फिल्म को सुपर डूपर हिट बना डाला था. बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 35 करोड़ की कमाई की थी.



प्रतिज्ञा (Pratigya)
साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म निरहुआ और पवन सिंह की ये पहली फिल्म थी जिसमें वे एक साथ नजर आए थे. 78 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई की थी.



बॉर्डर (Border) 


इस लिस्ट में निरहुआ की फिल्म बॉर्डर भी शामिल है. साल 2018 में रिलीज हुई संतोष मिश्रा के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म देशभक्ति पर बनाई गई थी. इस फिल्म ने 19 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इक्ट्ठा किया था.



निरहुआ हिंदुस्तानी / मेहंदी लगा के रखना (Nirahua Hindustani/ Mehandi Laga Ke Rakhna)


खेसारी लाल यादव की 'मेहंदी लगा के रखना' और निरहुआ की 'निरहुआ हिंदुस्तानी' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. दोनों ही फिल्मों ने 14 करोड़ का  बॉक्स ऑफिस कलेक्शन इकट्ठा किया था.



ये भी पढ़ें: 'Moving In With Malaika' के इस नए चैट फीचर से दर्शकों को होगा ये फायदा, एक्ट्रेस ने किया खुलासा