Superhit Bhojpuri Songs: वो भोजपुरी गाने जो पॉपुलर तो बहुत हैं, लेकिन सुने चुपके से ही जाते हैं, देखें लिस्ट
Superhit Bhojpuri Songs: भोजपुरी सिनेमा अब हर तरफ फेमस हो रही है. लोग भोजपुरी गाने पार्टी में बजाकर खूब डांस करके एंजॉय करते हैं. लेकिन कुछ ऐसे गाने हैं जिन्हें आप अकेले में ही देख या सुन सकते हैं.
Superhit Bhojpuri Songs: एक दौर था जब भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का नाम लोग हैरान होकर सुनते थे. लेकिन धीरे-धीरे इस इंडस्ट्री ने भी अपनी जगह बनाना शुरू कर दिया है. भोजपुरी सिनेमा की फिल्में, स्टार्स और गाने अब पूरे भारत में लोग जानने लगे हैं. भोजपुरी सिनेमा में कुछ गाने ऐसे बनाए जाते हैं जिन्हें आप अकेले में ही देख या सुन सकते हैं.
बहुत से लोगों को भोजपुरी गाने अश्लील लगते हैं इसलिए उन्हें सुनना पसंद नहीं करते हैं. कई ऐसे गाने बनाए भी गए हैं जो डबल मीनिंग वाले होते हैं. इन गानों को आप देखना या सुनना चाहते हैं तो अकेले में ही देखें.
भोजपुरी सिनेमा के सुपरहिट गाने
आज के समय में भोजपुरी गानों को सभ्य नहीं माना जाता है लेकिन फिर भी कई ऐसे गाने हैं जिन्हें लोग सुनते ही नहीं उसपर झूमते भी हैं. यहां आपको 5 ऐसे गाने बताएंगे.
'चाची के बाची सपनावा में आती हैं'
खेसारी लाल का गाना 'चाची के बाची सपनवा में आती हैं' एक ऐसा गाना है जिसे अकेले में देखने की हिम्मत करिएगा. इस गाने के बोल पर काफी बवाल मचा था और इस गाने के कारण खेसारी पर किसी ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. हालांकि, इस गाने को लाखों बार देखा गया और भोजपुरी लवर्स इसे पसंद भी करते हैं.
'रात दिया बुताके का-का किया'
पवन सिंह और आम्रपाली के ऊपर फिल्माए गए इस गाने को पवन सिंह ने ही गाया है. पवन सिंह का गाना 'रात दिया बुता के पिया' को यूट्यूब पर करोड़ों व्यूज मिले हैं. पवन सिंह इस गाने के बाद ट्रोल भी हुए थे क्योंकि कई लोगों को लगता था कि ये गाना समाज पर गलत असर डाल रहा है फिर भी ये गाना धड़ल्ले से यूट्यूब पर सुना गया.
'भतार करे मालिश'
अंतरा सिंह प्रियंका की आवाज में 'भतार करे मालिश' गाना खूब लोप्रिय हुआ था. इस गाने के बोल इतने अश्लील हैं कि आप इन्हें किसी के साथ सुन ही नहीं सकते हैं. इस गाने के बोल ही बता देंगे कि ये गाना कितना ओपेन है.
'जाड़ा में ....'
भोजपुरी सिंगर और एक्ट्रेस अंतरा सिंह प्रियंका का गाना 'जाड़ा में ....' डबलमीनिंग गाना है. इस गाने को यूट्यूब पर 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया, इसका मतलब इस गाने को लोग समझकर इससे मजे ले रहे हैं.
'टेबल पर लेबर मिली'
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे का सुपरहिट गाना 'टेबल पर लेबर मिली' ने धमाल मचा दिया. गाने को दिनेश लाल के साथ कल्पना ने अपनी आवाज दी है. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाले भोजपुरी गानों में इस गाने का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Partner में गोविंदा का सलमान खान ने उतारा था कर्ज! बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट थी मूवी, जानें कुछ दिलचस्प किस्से