Kabhi Khushi Kabhi Gham Trailer: 'कभी खुशी कभी गम' का ट्रेलर होने वाला है रिलीज, उससे पहले जान लीजिए भोजपुरी फिल्म से जुड़ी बातें
Aamrapali Kabhi Khushi Kabhi Gham Trailer: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपकमिंग फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के ट्रेलर का अनाउंसमेंट नए पोस्टर के साथ किया है.
Aamrapali Kabhi Khushi Kabhi Gham Trailer: भोजपुरी सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे कभी अपनी प्रोफेशनल लाइफ तो कभी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहने का कोई मौका नहीं गंवाती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म कभी खुशी कभी गम को लेकर ट्रेंड में बनी हुई है.
इस फिल्म की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस इससे जुड़ी छोटी- छोटी अपडेट्स फैंस को इंस्टाग्राम पर देती रहती हैं. जिससे की फैंस का इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बना रहता है. बहरहाल फैंस का इंतजार अब खत्म हुआ है क्योंकि एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट फैंस के साथ शेयर की है.
इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ा एक नया पोस्टर शेयर किया है. इस पोस्टर के साथ उन्होंने फिल्म के ट्रेलर की तारीख को रिवील किया है. बात करें फिल्म के पोस्टर की तो इसमें आम्रपाली ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं और उन्होंने प्रदीप के कंधे पर हाथ रखकर पोज किया हुआ है. पोस्टर में प्रदीप ने ग्रे कलर का ब्लेजर सेट पहना हुआ हैं.
इतना ही नहीं इस पोस्टर में संचिता बनर्जी अभिनीत शादी के जोड़े में नजर आ रही हैं. इस पोस्टर के साथ उन्होंने लिखा है कि उनकी फिल्म का ट्रेलर इसी महीने 15 अप्रैल को रलीज होने जा रहा है.
View this post on Instagram
टीवी सीरियल से बॉलीवुड का सफर
इस पोस्टर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है- 'कभी खुशी कभी गम का ट्रेलर 15 अप्रैल को यूट्यूब के रापचिक चैनल पर सुबह 10 बजे आ रहल बा, खुद भी देखी, अउर अपना रिश्तेदारन के भी दिखाईं'. इस फिल्म का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं.
बता दें आम्रपाली ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2008 में शो 'सात फेरे: सलोनी का सफर' से की थी. इसके बाद उन्होंने 2014 में फिल्म 'निरहुआ हिंदुस्तानी' से भोजपुरी सिनेमा में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'निरहुआ हिंदुस्तानी 2 और 3', 'बॉर्डर', 'निरहुआ चलल लंदन' और 'शेर सिंह' में नजर आईं थीं. बता दें शाहरुख खान की बॉलीवुड फिल्म कभी खुशी कभी कम के नाम पर आम्रपाली की इस फिल्म का नाम रखा गया है.