Bhojpuri News: डांस परफॉर्मेंस देते हुए टूटा स्टेज, देखिए Trisha kar Madhu के साथ हुए 'ऊप्स मूमेंट' का वायरल वीडियो
Bhojpuri Video: सोशल मीडिया तृषाकर मधु का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस के साथ परफॉर्मेंस देते हुए बड़ा हादसा होते होते बच गया .
![Bhojpuri News: डांस परफॉर्मेंस देते हुए टूटा स्टेज, देखिए Trisha kar Madhu के साथ हुए 'ऊप्स मूमेंट' का वायरल वीडियो Trisha kar Madhu stage collapse during her dance performance see her oops moment video Bhojpuri dance video Bhojpuri News: डांस परफॉर्मेंस देते हुए टूटा स्टेज, देखिए Trisha kar Madhu के साथ हुए 'ऊप्स मूमेंट' का वायरल वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/25/c8156d366be355fd18d23e357b91c1141671956021583354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trisha kar Madhu Oopss Moment Capture : बीते काफी दिनों से सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी एक्ट्रेस का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्ट्रेस स्टेज पर डांस करते करते इतना मगन हो गईं कि अचानक वह स्टेज ही टूट गया. बता दें सोशल मीडिया पर छाया हुआ यह वीडियो मशहूर अभिनेत्री तृषाकर मधु (Trisha kar Madhu) का है. इस वीडियो से पहले भी तृषाकर मधु अपने एम एम एस के लीक होने की वजह से भी सुर्खियों में छा चुकी हैं. एक्ट्रेस का ये ऊप्स मूमेंट इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल होता दिख रहा है..
दरअसल यह वीडियो है सिवान के एक कार्यक्रम का जहां पर तृषाकर मधु एक के बाद एक लटके झटके मारती नजर आ रही हैं. स्टेज पर एक्ट्रेस को डांस करता देख वहां खड़ी ऑडियंस बेकाबू होती दिख रही है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तृषाकर को डांस करता देखने के लिए कई लोग एक दूसरे को धक्का मारते हुए स्टेज पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं. तृषाकर मधु का यह वीडियो 3 महीने पुराना है जो अभी भी खूब देखा जा रहा है.
इस वीडियो के अंत में आप देखेंगे कि स्टेज टूटने के बाद वहां भगदड़ मच जाती है. तृषाकर को इस हादसे में हल्की चोट आई थी, जिसके बाद तुरंत के शो कैंसिल कर दिया गया था. इससे पहले भी तृषाकर मधु अपने एक वीडियो के चलते खूब सुर्खियों में छाई थीं. तृषाकर मधु का यह एमएमएस वीडियो उनके बॉयफ्रेंड के साथ वायरल हुआ था. इस एमएमएस वीडियो को डिलीट करने के लिए उन्होंने लोगों से दरख्वास्त भी की थी. कोलकाता की रहने वाली तृषाकर मधु ने अपना डेब्यू टीवी सीरियल 'हम हैं हिंदुस्तानी' से किया था. तृषा कर ने 1999 में तमिल फिल्म 'जोड़ी' से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)