Mahi Shrivastava Kundan Bhardwaj Album: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) दर्शकों के दिलों पर राज करती नज़र आती हैं. शिल्पी राज आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. शिल्पी राज का गाना रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर बवाल मचा देता है. शिल्पी राज के कई गाने ऐसे हैं जिसने यूट्यूब पर मिलियंस में व्यूज इकट्ठा कर अपना दबदबा कायम किया है.
यूं तो शिल्पी राज के गाने इंटरनेट पर खूब धमाल मचाते ही हैं लेकिन इन दिनों जो गाना सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है उस गाने में शिल्पी राज के साथ माही श्रीवास्तव और कुंदन भारद्वाज नजर आ रहे हैं. विदेशों की सड़कों पर भोजपुरी का तड़का देख सामने बैठी ऑडियंस खुशी से झूमते हुए नजर आ रही है.
माही श्रीवास्तव ने इस वीडियो में अपने डांस से लाखों दर्शकों की निगाहें अपनी और खींच ली हैं. इस गाने का टाइटल टी शर्ट झलकौवा रखा गया है. इस गाने पर फिलहाल 793,920 व्यूज देखने को मिल रहे हैं. इस गाने को रिलीज हुए मात्र 3 दिन ही हुए हैं फिर भी इस गाने ने दर्शकों को अपनी धुन पर डांस करने पर मजबूर कर दिया है.
आप इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी पर सुन सकते हैं. इस गाने में माही श्रीवास्तव और कुंदन भारद्वाज भी नजर आ रहे हैं. इस शानदार गाने के लिरिक्स विजय चौहान ने लिखे हैं. तो वहीं इस गाने को म्यूजिक आर्य शर्मा ने दिया है. इस गाने के प्रड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. तो वहीं डायरेक्ट भोजपुरिया हैं. इस गाने की शूटिंग लोकेशन देख फैंस शिल्पी राज के दीवाने हो बैठे हैं. सुरीली आवाज के विदेशी खूबसूरती के तड़के ने इस वीडियो को ट्रेंडिंग लिस्ट में शुमार करवा दिया है.
घरेलू हिंसा केस में बुरी फंसी निशा रावल, गवाह बनीं Kashmera Shah ने कर दिए कई चौंकाने वाले खुलासे