'Uorfi Javed नग्नता पर उतर आई हैं...अब टैलेंट नहीं है तो कपड़े ही उतारोगे', एक्ट्रेस के लिए क्या बोल गईं ये सिंगर
Uorfi Javed News: बिहार की मशहूर सिंगर नेहा सिंह राठौड़ ने हाल ही में उर्फी जावेद को अपना टारगेट बनाया है. जानिए नेहा ने उर्फी को लेकर क्या कहा...
Bhojpuri Singer Comment On Uorfi Javed: उर्फी जावेद हमेशा ही खबरों में छाई रहती हैं. कभी अपने कपड़ों की वजह से तो कभी अपने बयानों की वजह से. आए दिन उर्फी जावेद को कोई ना कोई इंटरनेट पर टारगेट करता रहता है. अब उर्फी जावेद को टारगेट करने वाली शख्स बनी हैं भोजपुरी सिनेमा की नामी सिंगर नेहा सिंह राठौड़. नेहा सिंह राठौड़ ने उर्फी जावेद के ऊपर हाल ही में बयान दिया है जिसे सुन यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे. उर्फी जावेद के कपड़ों पर बोलते हुए नेहा सिंह राठौर ने ये तक कह दिया है कि एक्ट्रेस नग्नता पर उतर आई हैं.
उर्फी जावेद (Uorfi Javed) के कपड़ों पर बात करते हुए नेहा सिंह राठौर ने एबीपी से हुई बातचीत में कहा कि "मैं सोशल मीडिया पर देखती हूं उस महिला के अतरंगी सतरंगी कपड़े. उस महिला ने जो कपड़े पहने हुए हैं वह पूरी नग्नता पर उतर आई हैं. एक होता है प्रथम दृश्य, मुझे खुद देखकर यह लगता है कि अजीब है. जी हां मुझे खुद थोड़ा लगता है कि वह बहुत अजीब है.. पूरी आजादी होनी चाहिए, बिल्कुल वह करो जो तुम करना चाहते हो, बिल्कुल वह पहनो... यह तुम्हारा हक है ये तुम डिसाइड करोगी... लेकिन मुझे लगा पता नहीं वह तो कहती होंगी कि यह मेरा लाइफ है मैं कुछ भी पहनूं.. हम सब कहते हैं...
View this post on Instagram
नेहा सिंह राठौड़ अपने बयान में आगे कहती हैं कि 'महिला होने के नाते में कहती हूं कि यार अगर आप सच में फेमस होना चाहती हैं तो... लोगों का यह मकसद होता है कि यह चीजें करके वह फेमस होना है. अगर आपके पास योग्यता नहीं होगी तो आप पता है क्या करेंगे...कपड़े ही उतारेंगे. योग्य बनो टैलेंटेड हो तो और काम कर लोगे यार... कपड़े दिखाने का क्या टैलेंट है. हमें तो अच्छा नहीं लगता...' नेहा सिंह राठौड़ के इस बयान को सुनने के बाद अब दर्शक उर्फी जावेद के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-Rakhi Sawant Marriage: राखी सावंत ने आदिल खान के साथ शादी का वीडियो किया शेयर, वरमाला पहनाते दिखा कपल