Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे मौत मामले में समर सिंह आज रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने होगा पेश, आरोपी से जारी है पूछताछ
Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे सुसाइड केस में आरोपी भोजपुरी सिंगर समर सिंह की कल वाराणसी पुलिस को ट्रांजिट रिमांड मिली थी. वहीं आज आरोपी को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
![Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे मौत मामले में समर सिंह आज रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने होगा पेश, आरोपी से जारी है पूछताछ Varanasi Police Police will present Samar Singh before remand magistrate in Akanksha Dubey death case Akanksha Dubey Suicide Case: आकांक्षा दुबे मौत मामले में समर सिंह आज रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने होगा पेश, आरोपी से जारी है पूछताछ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/08/5e49ed93629956de50f7aea598e47a731680937471923209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akanksha Dubey Suicide Case: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के सुसाइड मामले में आरोपी समर सिंह को गुरुवार देर रात वाराणसी पुलिस और गाजियाबाद पुलिस ने ज्वाइंट ऑपेरशन में गिरफ्तार कर लिया था. शुक्रवार को आरोपी सिंगर-प्रोड्यूसर गाजियाबाद कोर्ट में पेश किया गया था. कोर्ट से वाराणसी पुलिस को आरोपी की 24 घंटे की ट्रांजिट रिमांड मिल गई थी. इसके बाद आरोपी को वाराणसी लाया गया. वहीं खबर आ रही हैं कि समर सिंह को दोपहर में 3 बजे आज रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा.
समर सिंह को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने किया जाएगा पेश
दरअसल सेकेंड सटरडे होने की वजह से कोर्ट आज बंद है. इसी वजह से आरोपी भोजपुरी सिंगर-प्रोड्यूसर समर सिंह को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. फिलहाल पुलिस लाइन में समर सिंह पूछताछ जारी है. पुलिस समर सिंह के मोबाइल फोन को भी खंगाल रही है.
समर सिंह के लिए आकांक्षा दुबे की मां ने फांसी की मांग की
वहीं बीते दिन आकांक्षा की मां मधु दूबे ने एबीपी न्यूज से बातचीत में समर सिंह की गिरफ्तारी पर खुशी जताई थी. अकांक्षा की मां ने आरोपी के लिए कड़ी से कड़ी सजा और फांसी की मांग की थी. उन्होंने सीएम योगी आदित्यना थे भी न्याय की गुहार लगाई थी. उन्होंने ये भी कहा था कि आरोपी के घर पर बुल्डोजर चलना चाहिए. उन्होने समर सिंह पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए कहा था कि वो उसे बहुत टार्चर करता था और काम के पैसे मांगने पर मारता-पीटता भी था.
आकांक्षा दुबे का वाराणसी के होटल में मिला था शव
बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे वाराणसी के सारनाथ में फिल्म की शूटिंग के लिए गई थी. लेकिन 26 मार्च को सारनाथ के होटल के एक कमरे में एक्ट्रेस का फांसी के फंदे से लटका शव मिला था. इसके बाद अकांक्षा के फैमिली वालों ने समर सिंह और उसके भाई पर गंभीर आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें:-जैसलमेर में चांदनी रात में झील के किनारे Nysa Devgn ने सेलिब्रेट किया प्री बर्थडे, खास दोस्तों संग जमकर की मस्ती
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)