Bhojpuri Song : विजय चौहान को सताए जा रही है दूरी, पत्नी से दूर रहना एक्टर की है बड़ी मजबूरी
Bhojpuri News: पत्नी के साथ लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप को मेंटेन करना कितना मुश्किल है, इसका अंदाजा आप इस नए गाने को देखकर लगा सकते हैं. विजय चौहान के इस लेटेस्ट गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है.
Vijay Chauhan Latest Bhojpuri Song : भोजपुरी के पॉपुलर सिंगर विजय चौहान (Vijay Chauhan) की आवाज में एक बेहद खूबसूरत गाना 'आ जईह कजिया में' आज राजघराना फिल्म्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है. यह गाना एक ऐसे युवा की कहानी है जो रोजगार के लिए प्रदेश में रहता है और उसके गृहस्थ जीवन की अर्धांगिनी उनसे बेहद दूर अपने गांव में रहती है. वायरल हो रहे गाने में इसी जुदाई के गम को दिखाया गया है, जो अब भोजपुरी दर्शकों को बेहद पसंद भी आने लगा है. लोकगीत 'आ जईह कजिया में' की प्रस्तुति मनोरंजन के साथ-साथ एक सामाजिक संदेश भी देता है.
विजय चौहान का लेटेस्ट गाना
गाने को लेकर विजय चौहान ने कहा कि 'आ जईह कजिया में' एक बेहद खूबसूरत और मास अपीलिंग है. यह मेरे भी दिल के करीब है. हम सभी ने इस गाने को बनाने में खूब मेहनत की है. इसलिए भोजपुरी के दर्शकों से अपील और आग्रह है कि आप इस गाने को जरूर सुनें. आपको हमारी मेहनत कैसी लगी, ये भी बताएं, तभी हम और अच्छा मनोरंजन भविष्य में आपके लिए लेकर सामने आ पाएंगे. उन्होंने कहा कि यह लोकगीत आप सबों का है. आपके आशीर्वाद से ही यह गाना बड़ा होगा.
दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है 'आ जईह कजिया में..
आपको बता दें कि लोकगीत 'आ जईह कजिया में' का लिरिक्स अभिनव सिंह ने तैयार किया है, जबकि म्यूजिक विकास यादव का है. निर्देशक नयन मौर्या हैं.यह गाना बीते दिन रिलीज हुआ है और 1 दिन में इस गाने को 22000 से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. हजारों दर्शकों ने इस वीडियो पर लाइक का बटन दबाते हुए इंटरनेट के गलियारों पर शेयर करना शुरू कर दिया है. यूं तो विजय चौहान अक्सर धमाकेदार गानों के साथ दर्शकों के बीच पेश होते हैं लेकिन इस बीच इनका यह दर्द भरा गाना दर्शकों के दिलों को छू रहा है.
यह भी पढ़ें- Bigg Boss 16 फेम Tina Datta की लगी लॉटरी, एक्ट्रेस को मिला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म में लीड रोल!