Monalisa के पति के साथ टशन दिखाती Akshara Singh ने किया बड़ा एलान, दिल थामकर सुनिए उनका पैगाम
Bhojpuri News: मोनालिसा के पतिदेव के साथ अक्षरा सिंह की जोड़ी जमती नज़र आ रही है. ये जल्द ही अपनी फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं.
![Monalisa के पति के साथ टशन दिखाती Akshara Singh ने किया बड़ा एलान, दिल थामकर सुनिए उनका पैगाम Vikraant Singh And Akshara Singh Bhojpuri Film Announcement with Ratnakar Kumar Monalisa के पति के साथ टशन दिखाती Akshara Singh ने किया बड़ा एलान, दिल थामकर सुनिए उनका पैगाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/3793b6c2f1abfdf412e7d72d654e6d561675503272537354_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Akshara Singh And Vikrant Singh Rajput New Film: पॉपुलर फिल्म मेकर रत्नाकर कुमार ने फरवरी महीने में शुरू हो रही फिल्म में अक्षरा सिंह के साथ विक्रांत सिंह राजपूत को कास्ट किया है. अक्षरा और विक्रांत इस फिल्म में लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इसकी जानकारी रत्नाकर कुमार ने खुद दी है. रत्नाकर कुमार इस फिल्म के साथ तीन और फिल्मों की शूटिंग गोरखपुर में करने वाले हैं जिसके लिए उन्हें मेगास्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) का खूब सहयोग मिल रहा है.
इसको लेकर रत्नाकर कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश फिल्म शूटिंग के लिए एक बेहतर लोकेशन है क्योंकि यहां पर राज्य सरकार द्वारा बनी फिल्म नीति से फिल्मकारों को प्रोत्साहन मिलता है साथ ही उत्तर प्रदेश में एक से बढ़कर एक शूटिंग लोकेशन है. इनमें से एक बाबा की नगरी गोरखपुर भी है. जहां हमें गोरखपुर के सांसद रवि किशन से काफी सपोर्ट मिल रहा है. रवि किशन खुद भी एक कलाकार है और वह कलाकारों के हित में हमेशा खड़े नजर आते रहे हैं. सड़क से सदन तक उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की समस्या को उठाया है. यह उनका बड़प्पन है. इसी जज़्बे से हमें उनके क्षेत्र में फरवरी महीने में चार फिल्में शुरू करने का हौसला मिला है.
रत्नाकर कुमार ने कहा कि इन फिल्मों के निर्माण में रवि किशन का सहयोग हमें और फिल्में करने के लिए प्रेरित करता है, लेकिन अभी हम अपनी इन चार फिल्मों पर ही फोकस कर रहे हैं. महादेव की धरती पर हमारी पहली फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी, जिसमें लीड रोल में भोजपुरी सिनेमा की सुपर सेंसेशनल ब्यूटी अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह राजपूत (Vikraant Singh Rajpoot) एक साथ नजर आने वाले हैं. हालांकि अभी हमने अपनी चारों फिल्मों में से किसी का टाइटल तय नहीं किया है, लेकिन मैं यह दावे के साथ कह सकता हूं कि चारों फिल्में एक दूसरे से अलग होंगी और धमाकेदार कंटेंट के साथ दर्शकों के सामने आएंगी.
रत्नाकर कुमार ने बताया कि अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह स्टारर पहली फिल्म का निर्देशन अनुराग मिश्रा करेंगे, जो एक नामी निर्देशक हैं. फिल्म का निर्माण मैं खुद कर रहा हूं. बाकी तीन फिल्मों की जानकारी हम आप सभी के साथ आगे शेयर करते रहेंगे. हम आपके साथ फिल्म की कास्टिंग व अन्य चीजों से जुड़ी जानकारी भी जल्द ही साझा करेंगे. लेकिन अभी बस मैं इतना ही कहना चाहूंगा कि हम चार बेहतरीन और धमाकेदार फिल्म लेकर आ रहे हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)