जब पवन सिंह ने बता दिया था इन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार, नाम सुनकर चौक गए थे फैंस
Bhojpuri Industry Superstar: भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर्स अब बॉलीवुड में भी अपनी पकड़ बना रहे हैं. एक्टिंग नहीं तो वो गाने गा रहे हैं जो खूब पसंद किए जा रहे हैं.
Bhojpuri Industry Superstar: भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर्स फिल्मों में काम करने के साथ गाने भी गाते हैं. उनके गानों को खूब पसंद किया जाता है. इन एक्टर्स के आए दिन म्यूजिक एल्बम आते रहते हैं और सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. भोजपुरी एक्टर रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव तो राजनीति में भी कदम रख चुके हैं. पवन सिंह ने तो बॉलीवुड में एंट्री भी मार ली है. पवन सिंह ने स्त्री 2 का गाना गाया है. पवन सिंह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि भोजपुरी के सुपरस्टार कौन हैं.
पवन सिंह ने चुनाव के दौरान प्रचार करते हुए कई इंटरव्यू दिए थे. इस दौरान उनसे भोजपुरी इंडस्ट्री के बारे में कई सवाल पूछे गए थे. इसी दौरान पवन सिंह से पूछा गया था कि उनके मुताबिक भोजपुरी इंजस्ट्री का सुपरस्टार कौन है.
निरहुआ हैं भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार
शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पवन सिंह से भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर सवाल पूछा गया. जब शुभांकर ने पवन सिंह से पूछा- भोजपुरी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा स्टार कौन है. ये सवाल सुनकर पवन सिंह बहुत देर तक सोचते रहते हैं. उसके बाद कहते हैं- 'हमने कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू देखा था अपने भाई दिनेश लाल यादव का. किसी यूट्यूब भाई या मीडिया से किसी ने उनसे पूछा- फलनवा ये बोल रहे हैं फलनवा वो बोल रहे हैं. तो मेरे भाई ने बोला- एक नंबर दो नंबर, तीन नंबर ये मेरे नाम से बुक है. इसको छोड़कर बात करो.'
पवन सिंह ने आगे कहा- 'ये रियल है ये फैक्ट है सर कि हमारे दौर में अगर कोई सिल्वर जुबली फिल्म दिया है उस स्टार का नाम है- जुबली स्टार, दिनेश लाल यादव.' पवन सिंह के इस वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- फिर भी पवन सिंह बेस्ट हैं.
बता दें पवन सिंह का स्त्री 2 से गाना आई नहीं था. जिसे खूब पसंद किया गया है. ये गाना अभी भी वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: धनश्री संग तलाक की अफवाहों के बीच बिग बॉस 18 में दिखेंगे युजवेंद्र चहल? सलमान खान के शो होगा खूब ड्रामा