Bhojpuri Actress Yamini Singh Godfather : भोजपुरी जगत में लेडी अमिताभ के नाम से पहचाने जाने वाली मशहूर अभिनेत्री यामिनी सिंह(Yamini Singh) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. यामिनी सिंह को उनकी हाइट के चलते भोजपुरी सिनेमा में काम मिलना बेहद कम हो गया था, लेकिन उनकी जिंदगी में मसीहा बनकर आए भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार ने उनकी जिंदगी पलट दी है. हम जिस ट्रेंडिंग स्टार की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि भोजपुरी सिनेमा के नामी चेहरे खेसारी लाल यादव हैं. यामिनी सिंह की जिंदगी में खेसारी लाल यादव ने गॉडफादर बनकर एंट्री मारी है. हाल ही में यामिनी सिंह और खेसारी लाल यादव को हिट एल्बम 'तेल' में एक साथ देखा गया था. तो वहीं अब यामिनी सिंह के हाथ खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की एक बड़ी फिल्म लगी है.
खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह जल्द ही 'गॉडफादर' में नजर आने वाले हैं. खेसारी लाल यादव ने जिस जिस अभिनेत्री के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर की है वह रातों-रात इंडस्ट्री में छा जाती है. और इन दिनों यामिनी सिंह को भी यही पापुलैरिटी हासिल हो रही है. यामिनी सिंह और खेसारी लाल यादव की सुपरहिट जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
यामिनी सिंह की आजकल हर दूसरी पोस्ट में आप खेसारी लाल यादव को देख सकते हैं. यामिनी सिंह को जब भी मौका मिलता है एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव की तारीफ के पुल बांधने लग जाती हैं. यामिनी सिंह की हर दूसरी पोस्ट में आप खेसारी लाल यादव की कोई ना कोई वीडियो या फोटो जरूर देखेंगे. खेसारी लाल यादव के लिए यामिनी सिंह ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा था कि - आपसे मिलने के बाद मैंने सीखा की एक अच्छा इंसान, एक साफ दिल और सम्मान देना... किसी के जीवन में महत्वपूर्ण चीज है.