Anjana Singh daughter spending time with her dad: यश कुमार और अंजना सिंह तलाक के बाद अपनी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चले हैं. जहां एक तरफ यश कुमार (Yash Kumarr) ने निधि झा (Nidhi Jha) के साथ दूसरी शादी रचा ली है तो वहीं अंजना सिंह ने अपना सारा ध्यान बेटी की परवरिश पर लगा दिया हैं.
हाल ही में अंजना सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. यह वीडियो है अंजना सिंह की बेटी अदिति का है. अंजना सिंह (Anjana Singh) की बेटी लंबे वक्त बाद अपने पिता के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती नजर आई हैं. ऐसे में यश कुमार अपनी बेटी के लिए एक स्पेशल सा तोहफा लिए घर आए हैं.
यश कुमार अपनी लाडली बेटी के लिए एक प्यारा सा डॉगी लेकर आए हैं. यश कुमार की दूसरी शादी के बाद यह उनका पहला वीडियो है जो बेटी के साथ वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर लंबे वक्त से यश कुमार को ट्रोल किया जा रहा था कि वह दूसरी शादी के बाद अपनी बेटी को भूल गए हैं. ऐसे में उनकी एक्स - वाइफ ने उनका और उनकी बेटी का एक प्यारा सा वीडियो बनाकर शेयर किया है. इस वीडियो के साथ अंजना सिंह ने कैप्शन में लिखा है कि न्यू फैमिली मेंबर...
वायरल हो रही वीडियो में यश कुमार अपनी बेटी पर बेशुमार प्यार लुटाते नजर आए हैं. वीडियो के बैकग्राउंड में आप क्रिसमस ट्री और उनकी बेटी के कई खिलौने देख सकते हैं. इस नजारे को देखने के बाद यह तो मालूम हो गया कि यश कुमार दूसरी शादी के बाद भी बेटी को नहीं भूले हैं, और आज भी उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं. वीडियो देख लग रहा है कि यश कुमार बेटी से बहुत दिनों बाद मिले हैं. जिसके चलते वह उन्हें एक पल के लिए भी खुद से दूर नहीं जाने दे रहे. वायरल हो रही इस वीडियो को देखने के बाद फैंस इनकी बॉन्डिंग की तारीफ करते नजर आ रहे हैं.