Bhojpuri News: इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह बनकर अपनी दोनों बीवियों के साथ नजर आएंगे Yash Kumarr , इस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं फिल्म
Inspector Dhakad Singh :यश कुमार जल्द ही अपनी दोनों बीवियों के साथ इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह में नजर आने जा रहे हैं. यह फिल्म कहां देखने को मिलेगी ये आप इस रिपोर्ट में पढ़िए...
Yash Kumarr Anjana Singh and Nidhi Jha Film: अंजना सिंह को प्यार में धोखा देने के बाद भोजपुरी एक्टर यश कुमार (Yash Kumarr) ने निधि झा के साथ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है. निधि झा के साथ दूसरी शादी के बाद यश कुमार अपनी जिंदगी खुल कर जी रहे हैं. तो वहीं उनकी एक्स बीवी अंजना सिंह अपनी बेटी के बेहतर फ्यूचर के लिए दिन रात मेहनत कर रही हैं. यश कुमार की दूसरी शादी के बाद से लोग जानना चाहते हैं कि उनकी पहली बीवी अंजना सिंह के साथ कैसी बॉन्डिंग है.
बीते दिनों अंजना सिंह ने यश कुमार के साथ एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह अपनी बेटी के साथ प्यार भरे लम्हें गुजारते नजर आ रहे थे. लेकिन आज हम इस खबर में आपके लिए एक ऐसा धमाका लेकर आए हैं जिसे देख आप यकीनन हैरान रह जाएंगे. शादी के बाद पहली बार यश कुमार, अंजना सिंह और निधि झा एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं.
जी हां यश कुमार अपनी वाइफ निधि झा (Nidhi Jha) और एक्स वाइफ अंजना सिंह (Anjana Singh) के साथ इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह में धमाल मचाने जा रहे हैं. निधि झा ने हाल ही में एक पोस्टर शेयर किया है जिसमें यह तीनों एक साथ एक पोस्टर में नजर आ रहे हैं. निधि झा ने फिल्म के पोस्टर को रिलीज करते हुए कैप्शन में लिखा- 'जब "इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह" के होखी इलाका त एक्शन, रोमांस अउर मनोरंजन के होखी धमाका...देखीं वर्ल्ड डिजिटल प्रीमियर में सुपरस्टार यश कुमार के धमाकेदार फिल्म "इंस्पेक्टर धाकड़ सिंह" 14 जनवरी शाम 6:30 बजे..दंगल प्ले एप पर.'
View this post on Instagram
जी हां निधि झा, यश कुमार और अंजना सिंह फिर एक बार साथ नजर आने वाले हैं. आप इनकी यह फिल्म दंगल ऐप पर देख सकते हैं. बीते काफी दिनों से यश कुमार और निधि झा को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. तो वहीं अंजना सिंह और उनकी बेटी को दर्शकों की ओर से खूब सपोर्ट मिल रहा था. पर्दे पर अंजना निधि और यश कुमार को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं.
यह भी पढें- Sales Tax Case: अनुष्का शर्मा ने सेल्स टैक्स मामले में खटखटाया HC दरवाजा, कोर्ट ने विभाग से मांगा जवाब