Nidhi Jha-Yash Kumar: पतिदेव से मिला निधि झा को स्पेशल तोहफा, जानिए पत्नी को दिए यश कुमार के इस गिफ्ट में क्या है झोल
Nidhi Jha Gift: यश कुमार ने अपनी दूसरी बीवी को खुश करने के लिए उन्हें एक स्पेशल तोहफा गिफ्ट किया है जो सेम तोहफा उन्होंने अपनी बेटी को एक महीने पहले गिफ्ट किया था.
Yash Kumarr Special Gift For Nidhi Jha : यश कुमार और निधि झा की जोड़ी इन दिनों खूब चर्चा में छाई हुई है. यश कुमार (Yash Kumarr) अपनी पहली बीवी अंजना सिंह को तलाक देने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड निधि झा के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. अपनी दूसरी बीवी का दिल जीतने के लिए और उनको खुश करने के लिए यश कुमार कुछ ना कुछ स्पेशल करते नजर आते हैं. हाल ही में यश कुमार ने निधि झा को एक स्पेशल तोहफा गिफ्ट किया है. दरअसल यह तोहफा एक डॉग है, जिसका नाम निधि झा ने पार्ले-जी रखा है. निधि झा (Nidhi Jha) का यह डॉग बीते दिन 1 महीने का हो गया था जिसके चलते उन्होंने अपने पति को थैंक यू कहा था. लेकिन इस तोहफे के साथ हमें थोड़ा सा झोल भी नजर आया है. वह झोल क्या है आइए बताते हैं आपको.
दरअसल हाल ही में निधि झा ने स्पेशल पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा - पतिदेव आपका धन्यवाद जो आपने मुझे यह प्यारा सा तोहफा गिफ्ट किया.. पार्ले जी 1 महीने का हो चुका है. लेकिन अगर आपको याद हो बीते महीने जब यश कुमार महीनों बाद अपनी बेटी के साथ एक पोस्ट करते हैं तो उस पोस्ट में यश कुमार ने अपनी बेटी अदिति सिंह को भी ये डॉग गिफ्ट किया था. इस कुत्ते को देखकर उनकी बेटी काफी खुश नजर आई थी. यह बात आप सभी जानते हैं कि अंजना सिंह की बेटी उनके साथ रहती हैं, ऐसे में यह डॉग यश कुमार ने अपनी बेटी को गिफ्ट किया है या दूसरी बीवी को यह बात लोगों के समझ नहीं आ रही.
View this post on Instagram
मकर संक्रांति के मौके पर निधि झा ने यश कुमार की बेटी के साथ एक तस्वीर साझा कर दर्शकों को यह दिखाने की कोशिश की थी कि सौतेली बेटी के साथ उनके रिश्ते काफी अच्छे हैं. यश कुमार को जब भी वक्त मिलता है वह अपनी बेटी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने निकल पड़ते हैं. निधि झा पर हमेशा से यह आरोप लगते आए हैं कि उन्होंने अंजना सिंह का घर तबाह कर यश कुमार के साथ अपना रिश्ता आगे बढ़ाया है.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें:-Arbaaz Khan और Malaika Arora एक बार फिर आए साथ, बेटे अरहान को एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे दोनों, एक्ट्रेस हुईं इमोशनल