Zameer Siddiqui के साथ नम्रता मल्ला का बेपरवाह अंदाज़, वायरल वीडियो देख दंग हुए फैंस
Bhojpuri News: नम्रता मल्ला का ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाने में लगा हुआ है. इस गाने ने व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं.
![Zameer Siddiqui के साथ नम्रता मल्ला का बेपरवाह अंदाज़, वायरल वीडियो देख दंग हुए फैंस Zameer Siddiqui and Namrita Malla item number going viral on internet Zameer Siddiqui के साथ नम्रता मल्ला का बेपरवाह अंदाज़, वायरल वीडियो देख दंग हुए फैंस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/30/c0a1be7d860bda89fa7f8fcae8f8781e1659186547_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Namrata Malla Hot Dance video going Viral on internet: भोजपुरी जगत में नम्रता मल्ला (Namrta Malla) सबसे हसीन अदाकारा में से एक हैं. आज नम्रता मल्ला इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. उनकी इंटरनेट पर ढेर सारी वीडियो वायरल होती नजर आती हैं. नम्रता मल्ला का नाम भोजपुरी जगत की उन हसीनाओं में गिना जाता है. जिनके इशारों पर लाखों नौजवान घायल हो जाते हैं. नम्रता की दमदार फैन फॉलोइंग किसी से छिपी नहीं है. नम्रता इंस्टाग्राम पर अपने डांस वीडियो का जलवा दिखाती रहती हैं. साथ ही साथ यूट्यूब पर भी आए दिन उनके गाने वायरल होते नजर आते हैं. और जो गाना इन दिनों वायरल हो रहा है उस गाने का टाइटल राजा जी रखा गया है. ये गाना एक साल पहले व्हाइट हिल धाकड़ पर रिलीज किया गया है.
नम्रता मल्ला का ये वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचाने में लगा हुआ है. इस गाने ने व्यूज के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं. इस गाने ने 1 साल में 13 मिलीयन व्यूज इकट्ठा कर लिए हैं. इस गाने को मैक मैक, फतेह संधू और मोनिका शर्मा ने गाया है. इस गाने में जमीर सिद्दीकी और नम्रता मल्ला के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
नम्रता मल्ला के इंस्टाग्राम पर मिलियंस में फॉलोअर्स हैं. नम्रता के चाहने वाले इनके गानों का इंतजार टकटकी लगाए करते हैं. नम्रता मल्ला का लुक इस वीडियो में काफी कातिलाना है. मदहोश अदाएं दिखाते हुए नम्रता किसी को भी अपना दीवाना बना जाती हैं. नम्रता मल्ला का हसीन अंदाज और उनकी बेबाक पर्सनैलिटी सबसे जुदा है.जो उन्हें इस इंडस्ट्री में टॉप पर बनाए रखता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)