Bhojpuri Song: नवरात्री से पहले खेसारी लाल यादव का धूम मचाने वाला देवी गीत लॉन्च, देखिए भक्ति से भरा ये नया गाना
भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव का शारदीय नवरात्रि 2020 का दूसरा देवी सॉन्ग 'माई अईली अंगना' लॉन्च हो गया है. खेसारी लाल यादव के इस सॉन्ग को यूट्यूब पर 9 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 17 अक्टूबर से हो रही है. 9 दिन चलने वाले इस त्यौहार को पूरा देश मनाता है और मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करता है. नवारत्रि का खुमार भोजपुरी इंडस्ट्री पर काफी पहले से चढ़ गया है. भोजपुरी सिंगर्स नवरात्रि के शुरू होने से पहले देवी गीत लेकर आने लगे हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव इस मामले में काफी आगे रहते हैं. उनका नया देवी सॉन्ग लॉन्च हुआ है.
खेसारी लाल यादव के इस नए देवी सॉन्ग का नाम 'माई अईली अंगना' है. ये देवी गीत खेसारी लाल यादव के यूट्यूब चैनल खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड पर 11 अक्टूबर को लॉन्च हुआ है. इसे अबतक 9 लाख से ज्यादा यानी 933,202 बार देखा जा चुका है. इसे खेसारी लाल यादव ने खुद गाया है. इसके बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक छोटू राउत ने कंपोज किया है.
यहां देखिए खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत-
ट्रेंड लिस्ट में होते हैं शामिल
भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव के देवी गीतों का खुमार भोजपुरिया जवार पर हमेशा से चढ़ा रहता है. वह अपने देवी के गीत के जरिए सबको मां की भक्ति में डूबा देते हैं. उनके कई देवी गीत यूट्यूब की ट्रेंड लिस्ट में भी शामिल होते हैं और सबसे ज्यादा देखे और सुने जाते हैं.
शारदीय नवरात्रि 2020 का पहला देवी गीत
पांच दिन पहले खेसारी लाल यादव का शारदीय नवरात्रि 2020 का पहला देवी गीत लॉन्च हुआ. इस गीत का नाम 'मन चंगा ता कठौती में गंगा' है. इस देवी गीत को खेसारी लाल यादव ने प्रियंका सिंह के साथ मिलकर गाया है. इसे वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर लॉन्च किया गया. खेसारी और प्रियंका के इस सॉन्ग को अब 9 लाख से ज्यादा यानी 920,526 बार देखा जा चुका है.
यहां देखिए खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत-
KBC 12: कंगना रनौत से जुड़े इस सावल का जवाब नहीं दे पाए कंटेस्टेंट, क्या आप जानते हैं सही जवाब