भोजपुरी स्टार रानी चटर्जी को नहीं आ रही रात में नींद, फोटो शेयर कर फैंस को बताई परेशानी
रानी चटर्जी भी लॉकडाउन के कारण अपने घर में ही हैं और कोई फिल्म नहीं कर रही हैं. उनकी आने वाली फिल्म लेडी सिंघम है, जिसमें उनके साथ शक्ति कपूर नजर आएंगे.
रानी चटर्जी भोजपुरी फिल्मों का जाना पहचाना नाम हैं. भोजपुरी में दर्जनों फिल्मों में वो काम कर चुकी हैं. इतना ही नहीं, वो सोशल मीडिया पर भी काफी हिट हैं. उनके पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स आते हैं. ऐसा ही एक पोस्ट उन्होंने मंगलवार को भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने बताया कि उनको सही से नींद नहीं आ रही है. रानी ने 2 मई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये फोटो पोस्ट की. इसके साथ ही उन्होंने लिखा, “शायद मैं कल रात सो नहीं पाई. मैं आज सुबह 5 बजे से उठी हुई हूं और सोच रही थी कि सुबह वॉक पर जाना चाहिए. लेकिन मुझे नींद नहीं आ रही है. ये अजीब है.”
इतना ही नहीं रानी ने अमेरिका में मारे गए अश्वेत नागरिक जॉर्ड फ्लॉयड की हत्या के बाद चल रहे आंदोलन के समर्थन में भी मैसेज पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि नस्लवाद सिर्फ नफरत ही नहीं है बल्कि उससे भी बड़ी समस्या है. उन्होंने नस्लवाद को घटिया सांस्कृतिक बीमारी बताया.
View this post on Instagram???????????? #blacklivesmatter
A post shared by Rani Chatterjee Official (@ranichatterjeeofficial) on
लेडी सिंघम में नजर आएंगी रानी फिलहाल लॉकडाउन के कारण बाकी लोगों की तरह ही रानी भी कुछ काम नहीं कर पा रही हैं. उनकी अगली फिल्म लेडी सिंघम है, जिसमें बॉलीवुड के मशहूर विलेन शक्ति कपूर एक बार फिर नेगेटिव रोल में दिखेंगे. रानी आखिरी बारी ‘खतरों के खिलाड़ी’ के मौजूदा सीजन 10 में नजर आई थीं. वो इस सीजन में एक कंटेस्टेंट थीं. हालांकि वो पहले ही राउंड में बाहर हो गई थीं. ये भी पढें ऋचा चड्ढा को कमली ने जड़ा थप्पड़, अभिनेत्री ने तस्वीर शेयर कर बताई हालत वाणी कपूर को इंस्टाग्राम पर ट्रोलर ने कहा बदसूरत, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब