Ritesh Pandey के 'पियवा से पहिले' ने मचाया कोहराम, वायरल वीडियो देख हुआ बवाल
Bhojpuri News: रितेश पांडे के कई गाने सोशल मीडिया पर तहलका मचाते रहते हैं. पूरा यूपी बिहार रितेश पांडे के गाने पर ठुमके लगाता दिखता है.
![Ritesh Pandey के 'पियवा से पहिले' ने मचाया कोहराम, वायरल वीडियो देख हुआ बवाल Bhojpuri Full Video song 2020 Ritesh Pandey Piyawa Se Pahile 2 Bhojpuri Hit Song 2020 Ritesh Pandey के 'पियवा से पहिले' ने मचाया कोहराम, वायरल वीडियो देख हुआ बवाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/f930c3143b3d9cb170fe010036f0693b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Piyawa Se Pahile -2 Viral Bhojpuri Song: भोजपुरी जगत के गाने जब तक फिल्मी पार्टियों में न बजे तो पार्टी में मजा ही नहीं आता है. जब-जब भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) की धूम फिल्मी पार्टियों में सुनाई देती है, तो हर दूसरा शख्स झूमता हुआ नजर आता है. आए दिन सोशल मीडिया पर भोजपुरी स्टार्स नए-नए गाने रिलीज करते नजर आते हैं. लेकिन पुराने गानों की बात तो कुछ और ही होती है. भोजपुरी जगत में यूं तो इन दिनों कई सिंगर्स तहलका मचाते नजर आ रहे हैं.
अगर पुराने सिंगर्स की बात करें तो उनका दबदबा आज भी कायम है. इन मेगास्टार्स की लिस्ट में रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का नाम भी शुमार होता है. रितेश पांडे के कई गाने सोशल मीडिया पर तहलका मचाते नजर आते हैं. पूरा यूपी बिहार रितेश पांडे के गाने पर ठुमके लगाता दिखता है. इन दिनों रितेश पांडे का जो गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए हैं वह गाना वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. यह गाना साल 2018 में अप्रैल के महीने में रिलीज किया गया था. इस शानदार गाने में रितेश पांडे ने सुरों का जादू चलाया है. इस गाने के लिरिक्स मुन्ना मोहित ने लिखे हैं.
इस गाने का टाइटल पियवा से पहिले रखा गया है. रितेश पांडे के इस गाने को आशीष यादव ने डायरेक्ट किया है. इस गाने को 87,044,515 बार देखा जा चुका है. 229k लोगों ने इस गाने पर लाइक और कमेंट की बरसात की है. वेव म्यूजिक पर रिलीज हुआ ये गाना इतने साल भी वही धमाल मचाता नजर आ रहा है, जैसे पहले मचाया करता था.
यह भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)