Bhojpuri Gaana: समर सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका के New Year Song का धमाल, मिले 19 लाख से ज्यादा व्यूज
भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर सिंगर्स समर सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका का न्यू ईयर सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. इस सॉन्ग का नाम 'हैप्पी न्यू ईयर' है. इसे अबतक 19 लाख से ज्यादा बार तक देखा जा चुका है.
![Bhojpuri Gaana: समर सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका के New Year Song का धमाल, मिले 19 लाख से ज्यादा व्यूज Bhojpuri Gaana Samar Singh Antra Singh Priyanka Happy New year song Bhojpuri Gaana: समर सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका के New Year Song का धमाल, मिले 19 लाख से ज्यादा व्यूज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/04135340/Bhojpuri-Song.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर सिंगर्स में एक समर सिंह का नया न्यू ईयर सॉन्ग लॉन्च हुआ है. इस गाने का नाम 'हैप्पी न्यू ईयर' है. इस गाने को काफी पसंद किया जा रहा है. ये सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है. समर सिंह के इस सॉन्ग के जरिए भोजपुरिया जवार न्यू ईयर का सेलिब्रेशन कर रहे हैं. इसका म्यूजिक बहुत ही धांसू हैं.
इस गाने को खुद समर सिंह ने गाया है. इसके साथ ही भोजपुरी की पॉपुलर सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने भी इस सॉन्ग में अपनी आवाज दी है. समर सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका की जुगलबंदी बेहतरीन है. इनके जुगलबंदी से बने इस गाने पर लोग झूम रहे हैं. गाने के बोल और म्यूजिक भी जबरदस्त हैं. ये सॉन्ग आते ही लोगों की जुबा पर चढ़ गया है.
समर सिंह एंटरटेनमेंट पर लॉन्च
'हैप्पी न्यू ईयर' गाने के बोल दीपक राय ने लिखा है. इसका म्यूजिक कंपोज विशाल भारद्वाज ने किया है. इस म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर गोल्डी जैस्वाल और बॉबी जैक्सन हैं. वहीं इस वीडियो को बॉबी जैक्सन और संदीप राज ने कोरियाग्राफ किया है. इस सॉन्ग को समर सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल समर सिंह एंटरटेनमेंट पर लॉन्च किया है.
यहां देखिए समर सिंह और अंतरा सिंह प्रियंका नया गाना-
मिले 19 लाख से ज्याद व्यूजकुछ दिन पहले लॉन्च हुए इस 'हैप्पी न्यू ईयर' गाने को अबतक 19 लाख से ज्यादा यानी 1,925,632 व्यूज मिल चुके हैं. इतने कम वक्त में इतने ज्यादा व्यूज मिलने से आप अंदाजा लगा सकते हैं, इसे भोजपुरिया जवार के बीच कितना सुना और देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-
दिलजीत दोसांझ के हाथ लगी बड़ी फिल्म, 1984 में हुए सिख दंगों होगी आधारित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)