होली के रंगारंग त्योहार का मजा तब तक नहीं आता जब तक महफिल में भोजपुरी गानों की रौनक ना सजे. हाल ही में रिलीज हुए भोजपुरी स्टार के होली सोंग्स होली के भांग से भी ज्यादा जबरदस्त हैं. जो इस होली में एंटरटेनमेंट का तड़का और ज्यादा बड़ाते नजर आएंगे. होली का त्यौहार आने से पहले ही भोजपुरी स्टार्स ने कई नए गाने रिलीज कर दिए गए हैं. और अगर आप अभी से अपनी होली लिस्ट तैयार कर रहे हैं तो इन गानों को अपनी लिस्ट में ऐड करना बिल्कुल भी मत भूलिएगा, क्योंकि इस होली यही गाने आपकी घरों की छत पर सुनाई देंगे.
खेसारी लाल यादव और अंतरा सिंह का हाल ही में होली के कबूतर गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को अभी तक लाखों व्यूज मिल चुके हैं और ऐसे में अगर आप इस गाने को ऐड करना भूलते हैं तो ये तो आपका ही नुकसान होगा.
दिनेश लाल यादव यानी आपके निरहुआ ने अमरपाली दुबे के साथ होली के रंगारंग त्योहार के लिए यूपी बिहार के होली गाना रिलीज किया है. इस गाने में खूब धूमधाम से ये स्टार्स होली के रंगों में रंगे नजर आ रहे हैं.
तो वहीं इस होली पर भोजपुरी क्वीन शिल्पी राज ने अपना बुलेटवा वाले जीजा जी के टाइटल का एक गाना रिलीज किया है. इस गाने में शिल्पी राज की अदाएं होली की भांग से भी ज्यादा नशीली हैं.
पवन सिंह भी इस होली फैंस को एक स्पेशल गिफ्ट दे गए हैं हाल ही में उनका व्हाइट व्हाइट लहंगा गाना रिलीज हुआ है. जिसमें वह डीजे और रंगों के साथ स्मृति सिन्हा के साथ खूब मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
यदि उस दिन सही समय पर नहीं पहुंचते धर्मेन्द्र तो इस एक्टर से हो जाती हेमा मालिनी की शादी!