Bhojpuri Song: Monalisa ने Khesari Lal Yadav को हड़काया, कहा-खाली बतिया से काम नहीं चली ऐ
Bhojpuri News: इस वायरल हो रहे गाने में मोनालिसा ने खेसारी लाल यादव के साथ जोड़ी जमाई है. एक्ट्रेस की बलखाती अदाओं पर खेसारी लाल यादव का दिल अटका हुआ है.
Khesari Lal yadav and Monalisa Superhit song Gone Viral: टीवी की मोस्ट लवेबल एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी जगत में डंका बजाने के बाद अब छोटे पर्दे पर गर्दा उड़ाती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस हमेशा से ही अपनी नमकीन अदाओं का जलवा इंटरनेट पर बिखेरती दिखी हैं. लंबे वक्त से एक्ट्रेस लाखों दिलों की धड़कन बनकर फैंस को अपना दीवाना बनाने में कामयाब रही हैं. और शायद यही वजह है की आज भी एक्ट्रेस की इतनी पूछ है. इन दिनों मोनालिसा के पुराने गाने खूब तहलका मचा रहे हैं. तो हमने सोचा क्यों न आपको उनके पुराने गानों में उनकी खूबसूरती के फिर एक बार दीदार करवा दिए जाएं. इस वायरल हो रहे गाने में मोनालिसा ने खेसारी लाल यादव के साथ जोड़ी जमाई है. एक्ट्रेस की बलखाती अदाओं पर खेसारी लाल यादव का दिल अटका हुआ है.
मोनालिसा के साथ बारिश में भीगते हुए खेसारी लाल यादव का ये रोमांटिक वीडियो फैंस को खूब पसंद आ था है. टिप टिप बरसा गर्ल बनकर मोनालिसा ने पीली साड़ी में अपनी कमर लचकाई है. साड़ी का पल्लू लहराते हुए मोनालिसा ने हॉटनेस का लेवल बढ़ा दिया है. शायद यही वजह है कि एक्ट्रेस की नमकीन अदाएं आज भी दर्शकों के दिलों पर अपना डंका बजाए हुए हैं.
इस गाने पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है. 9,722,601 व्यूज के साथ इस गाने की धूम आज भी सुनाई दे रही है. आर्या डिजिटल पर रिलीज हुए इस गाने को 31 हजार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक और कमेंट की बरसात की है.
ये भी पढ़ें- Film Vikram: अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 10 तमिल फिल्मों की लिस्ट, विक्रम ने इन फिल्मों को भी पछाड़ा