Bhojpuri Song: काजल राघवानी को दिल दे बैठे Khesari Lal Yadav, मदमस्त अदाओं पर लुटाया प्यार
Watch Hot Video: जी म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज हुए इस गाने ने 300 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है.
Khesari Lal Yadav and Kajal Raghwani Romantic Song: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के वो जाने माने नाम हैं, जिनके गाने तुरंत वायरल हो जाते हैं. खेसारी लाल यादव का हर दूसरा गाना खूब धमाल मचाया नजर आता है. खेसारी लाल यादव का दीवानापन फैंस के सिर चढ़कर बोलता दिखता है. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) के साथ खेसारी की खूब जोड़ी जमती है. ऐसे में जब दर्शकों को खेसारी और काजल की जोड़ी, पर्दे पर देखना इतना पसंद है तो खेसारी अपने चाहने वालों को कैसे निराश कर सकते हैं. खेसारी और काजल का एक गाना सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड के सभी आंकड़े तोड़ चुका है. इस गाने का टाइटल पागल बनाइबे रखा गया है.
जी म्यूजिक भोजपुरी पर रिलीज हुए इस गाने ने 300 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है. बेशक ये गाना 3 साल पुराना है लेकिन इस गाने की पॉपुलैरिटी आज भी दर्शकों को बीच खूब देखने को मिलती है. इस गाने पर 319 मिलियन व्यूज के साथ 1 मिलियन लाइक्स और 53k कमेंट देखने को मिल रहे हैं.
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal yadav Songs) का चार्म ही कुछ ऐसा है कि एक बार जिसके सर पर चढ़ गया वह उन्हें भुलाए नहीं भूलता. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. साथ ही प्रियंका की आवाज पर काजल रघवानी ने खेसारी के दिल के तार छेड़ डाले हैं. काजल राघवानी इस वीडियो में खूब इठलाती हुई नज़र आईं हैं. बेहद काम वक़्त में काजल भोजपुरी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हो चुकी हैं. उनका नाम हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस की लिस्ट में भी शुमार होने लगा है.
Brahmastra Trailer: रणबीर कपूर-आलिया भट्ट के रोमांस का चला जादू, धांसू एक्शन रोंगटे कर देगा खड़े