Madhu Sharma-Nirahua Hot Romantic Video: भोजपुरी जगत के गानों की धूम आए दिन सोशल मीडिया पर सुनाई देती है. इन दिनों इंटरनेट पर निरहुआ (Nirahua) का खूब दबदबा देखने को मिल रहा है. एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है जिसमें वह भोजपुरी अदाकारा मधु शर्मा के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं. बंद कमरे में चल रहे निरहुआ और मधु शर्मा के रोमांटिक सीन को देख उनके फैंस अपनी आंखें बंद करने पर मजबूर हो चुके हैं. इन दोनों का यह रोमांटिक वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया के गलियारों पर ऐसा छाया की निरहुआ का डैशिंग अंदाज और मधु शर्मा की पतली कमर पर फैंस का दिल आ गया.
बेशक इस वीडियो को रिलीज़ हुए 4 साल से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन इस सीन ने आज भी धूम मचा रखी है. वेव एल्बम के तले बनी ये रोमांटिक जोड़ी फैंस को खूब पसंद आ रही है. यह रोमांटिक सीन निरहुआ और मधु शर्मा की मूवी का है जिसे देख फैंस भी मदहोश हो चुके हैं. गुलामी (Gulami) फिल्म में फिल्माया गया ये सीन बेहद रोमांटिक है.
इस सीन में निरहुआ और मधु शर्मा आसमानी रंग के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. फिल्म में दिनेश लाल यादव हीरो के किरदार में नजर आए तो और मधु शर्मा ने इस फिल्म की हीरोइन बन दर्शकों की निगाहें अपनी ओर मोड़ ली. निरहुआ के फिल्म में खेसारी लाल यादव, कल्पना और खुद निरहुआ ने गाने गाए हैं. इस सीन पर अभी तक 1,131,311 व्यूज की बरसात देखने को मिल रही है.