Bhojpuri News: इंटरनेट पर गदर मचा रहा है Pawan Singh का ये धमाकेदार गाना, 350 मिलियन का आंकड़ा पार
Bhojpuri Song: इस गाने में पवन सिंह ठेठ अंदाज में नहीं बल्कि गली-गली पुदीना बेचते नजर आ रहे हैं. जी हां गले में गमछा डाले हुए पवन सिंह कड़ी धूप में निकल चुके हैं.
![Bhojpuri News: इंटरनेट पर गदर मचा रहा है Pawan Singh का ये धमाकेदार गाना, 350 मिलियन का आंकड़ा पार Bhojpuri latest song 2022 Pawan Singh le lo pudina song vIral Bhojpuri News: इंटरनेट पर गदर मचा रहा है Pawan Singh का ये धमाकेदार गाना, 350 मिलियन का आंकड़ा पार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/26/9a00416ec07deb8585235e0bd7c0a134_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pawan Singh Bhojpuri Song: पवन सिंह (Pawan Singh) का दबदबा भोजपुरी इंडस्ट्री पर खूब देखने को मिलता है. पवन सिंह भोजपुरी जगत का वह नाम बन चुके हैं, जिन्हें केवल एक इशारा करने की जरूरत होती है और उनके चाहने वाले उनके गानों को पल भर में वायरल कर देते हैं. उनकी कोई फिल्म हो या कोई गाना, इन दोनों ही चीजों का इंतजार फैंस टकटकी लगाए करते हैं. इन दिनों इंटरनेट पर पवन सिंह के यूं तो कई गाने वायरल होते नजर आ रहे हैं, लेकिन इन गानों में से एक गाना ऐसा है जो हाल ही में 350 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है. इस गाने में पवन सिंह ठेठ अंदाज में नहीं बल्कि गली-गली पुदीना बेचते नजर आ रहे हैं. जी हां गले में गमछा डाले हुए पवन सिंह कड़ी धूप में निकल चुके हैं.
उनके चेहरे पर दिख रही मायूसी को देख फैंस भी काफी दुखी दुखी से लग रहे हैं. वैसे बता दें पवन सिंह के गाने का टाइटल ले लो पुदीना रखा गया है. इस गाने को वेव म्यूजिक पर रिलीज किया गया था. 2021 में रिलीज हुआ यह गाना आज भी इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. यह गाना पुदीना ए हसीना की एल्बम का है. इस गाने में पवन सिंह और अनुपमा यादव ने सुर से सुर मिलाए हैं.
माही श्रीवास्तव ने इस गाने में पवन सिंह के साथ दमदार प्रदर्शन दिखाया है. इस धमाकेदार गाने के लिरिक्स पवन सिंह और अनुपमा यादव ने लिखे हैं. तो वहीं इस म्यूजिक को डायरेक्ट प्रियांशु सिंह ने किया है. बीते साल रिलीज हुआ यह गाना आज भी दर्शकों की जुबां पर है. और फैंस इस गाने को आज भी अपनी प्लेलिस्ट में ऐड कर कर सुनना पसंद करते हैं.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)