इस घटना ने सहीबा शेख को बना दिया भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, नाम बदलने के पीछे ये है किस्सा..
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का असली नाम साबिहा अंसारी हैं. नाम बदलने के पीछा ये है किस्सा..
![इस घटना ने सहीबा शेख को बना दिया भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, नाम बदलने के पीछे ये है किस्सा.. bhojpuri queen rani chatterjee real name Sabiha Ansari story personal life इस घटना ने सहीबा शेख को बना दिया भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी, नाम बदलने के पीछे ये है किस्सा..](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/23/d89e0a87d744bc6239599bd15c6b0bd3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी का नाम इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है. रानी चटर्जी कई सालों से भोजपुरी सिनेमा में काम कर रही हैं. रानी चटर्जी को चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी है जो कि समय के साथ और भी बढ़ती जा रही है. आज हम रानी चटर्जी के लाइफ के उस किस्से के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा था.
दरअसल, बहुत ही कम लोग ये बात जानते हैं कि एक्ट्रेस का असली नाम रानी चटर्जी नहीं है. रानी चटर्जी का असली नाम साबिहा अंसारी है और वो एक मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं. लेकिन उनके नाम बदलने के पीछे की कहानी भी काफी उनके फिल्मी करियर से जुड़ी हुई है.
रानी चटर्जी ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात करते हुए बताया कि ससुरा बड़ा पईसावाला वाला फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा मंदिर में होना था. इसके एक सीन में रानी को मंदिर की चौखट पर माथा टेकना था. शूटिंग के दौरान मंदिर के बाहर काफी लोग इकट्ठा थे और मीडिया वाले मेरा इंटरव्यू लेने आए थे.
View this post on Instagram
इन सभी चीजों को देखते हुए डायरेक्टर ने सोचा कि मेरा असली नाम से कोई सीन न क्रीएट हो जाए, क्योंकि मैं मुस्लिम हूं. इसलिए जब किसी ने मेरा नाम पूछा तो उन्होंने कह दिया रानी और जब सरनेम पूछा तो चटर्जी बता दिया. उस वक्त रानी मुखर्जी काफी फेमस हुआ करती थीं और इस तरह मेरा रानी चटर्जी पड़ गया. फिर ये नाम उनके लिए काफी लकी साबित हुआ, इसलिए उन्होंने इसी नाम को हमेशा के लिए अपना लिया.
19 साल की उम्र में दिशा पाटनी ने दिया था अपना फर्स्ट ऑडिशन, वीडियो देख पहचानना होगा मुश्किल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)